scorecardresearch
 

20 अक्टूबर 2015: दिनभर की बड़ी खबरें एक साथ

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ- साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ- साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

09:55 PM हार्दिक पटेल को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

08:27 PM सहवाग दुनिया का सबसे बेखौफ बल्लेबाज था: निरंजन शाह

 

08:19 PM पंजाब कैबिनेट ने पवित्र धर्मग्रंथ जलाने की निंदा की

07:56 PM अजय राय पर रासुका लगाना गलत : कलराज
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा ने कहा है कि बनारस में प्रतिकार यात्रा के दौरान 106 लोगों के खिलाफ दर्ज हुए केस को राज्य सरकार वापस ले. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी विधायक अजय राय पर रासुका लगाना पूरी तरह से गलत है.

07:18 PM छेड़खानी के मामले में पुलिस का क्रिकेटर अमित मिश्रा को समन
बेंगलुरू पुलिस ने टीम इंडिया के स्पिनर अमित मिश्रा को एक महिला से छेड़खानी के आरोपों के संबंध में एक सप्ताह के अंदर हाजिर होने के लिए समन दिया है. बताया जा रहा है कि महिला से छेड़खानी का ये मामला बीते सितम्बर है जिसकी रिपोर्ट बेंगलुरू के अशोक नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज है.

Advertisement

06:48 PM अब लोग कह रहे हैं कि मोदीजी पुराने दिन ही लौटा दीजिए: नीतीश

 

06:44 PM पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर की अगली भिड़ंत गिलेन से
हाल ही में पेशेवर मुक्केबाजी का विजयी आगाज करने वाले भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह अब नॉटिंघम के मुक्केबाज डीन गिलेन से अगला मुकाबला करेंगे. लंदन में 30 अक्टूबर को हैरो लीजर सेंटर में विजेंदर अब तक अपने करियर में अविजित गिलेन का सामना करेंगे.

06:42 PM 2014-15 में 5.21 लाख रोजगार बढ़ा
सूचना प्रौद्योगिकी-बीपीओ, वाहन, रत्न एवं जेवरात और कपड़ा समेत आठ क्षेत्रों में रोजगार पिछले वित्त वर्ष के दौरान 5.21 लाख बढ़ा. यह बात एक सरकारी रिपोर्ट में कही गई है.

06:37 PM मलयालम लेखिका ने ओवी विजयन साहित्य पुरस्कार किया अपने नाम
मलयालम लेखिक उषाकुमारी ने अपने उपन्यास चितिरापुराते जानकी के लिए इस साल का प्रतिष्ठित ओवी विजयन साहित्य पुरस्कार अपने नाम कर लिया है.

06:10 PM दिल्ली HC की पूर्व जज रेवा खेत्रपाल होंगी दिल्ली की नई लोकायुक्त

 

06:05 PM फरीदाबाद: दलितों को जिंदा जलाने के मामले में 7 पुलिसवाले सस्पेंड
फरीदाबाद: दलित परिवार को जलाने के मामले में 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड. 11 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज. मुख्य आरोपी बलवंत समेत 3 आरोपी गिरफ्तार.

Advertisement

06:00 PM बिहार: चुनाव प्रचार की गाड़ी से 2 साल की बच्ची की मौत
बिहार: वैशाली जिले में चुनाव प्रचार की गाड़ी की चपेट में आने से 2 साल की बच्ची की मौत.

05:46 PM गोहत्या की अफवाहों के कारण हिंसा पर UP सरकार को नोटिस

 

05:31 PM अमित शाह के खिलाफ केस वापस लेना चाहते हैं सोहराबुद्दीन के भाई
फर्जी एनकाउंटर केस: BJP प्रमुख अमित शाह के खिलाफ केस वापस लेना चाहते हैं सोहराबुद्दीन के भाई

05:22 PM नेताजी मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रूस से की अपील

 

05:19 PM मेनका गांधी के बयान के जरिए नीतीश का PM मोदी पर हमला

 

05:14 PM पाक ने कश्मीर मसले के हल के लिए अमेरिका से की अपील
पाकिस्तान ने कश्मीर मसले के हल के लिए अमेरिका से की अपील.

05:02 PM लगता है भारत अभी पाक के साथ क्रिकेट नहीं खेलना चाहता: शहरयार

 

04:56 PM FTII छात्रों की समस्याएं जल्द ही दूर होंगी: राज्यवर्धन राठौड़

 

04:47 PM दिल्ली: बढ़ती हिंसा के खिलाफ 23 अक्टूबर को प्रदर्शन करेंगे लेखक
दिल्ली: देश में बढ़ रही हिंसा के खिलाफ 23 अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन करेंगे लेखक.

Advertisement

04:38 PM फरीदाबाद: दलित परिवार को जिंदा जलाया, पूर्व CM हुड्डा पहुंचे
फरीदाबाद में दलित परिवार को जिंदा जलाने की घटना के बाद सुनपेड़ गांव पहुंचे पूर्व CM भूपेन्द्र सिंह हुड्डा.

04:31 PM JK: पुलिस के साथ झड़प में JKLF नेता यासीन मलिक घायल
जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में पुलिस के साथ झड़प में JKLF नेता यासीन मलिक के घायल होने की खबर के बाद श्रीनगर में तनाव.

04:16 PM सिर्फ मुरलीधरन की बॉलिंग से डरता था: सहवाग

 

04:13 PM भावुक हुए सहवाग, बोले- हमेशा याद रहेगा पहला टेस्ट
सहवाग ने कहा कि क्रिकेट मेरा जुनून है. टेस्ट खेलना मेरे चुनौती थी. अपना पहला टेस्ट हमेशा याद रहेगा.

04:00 PM मेरे आदर्श सचिन, गावस्कर और कपिल देव: सहवाग

 

15:41 PM पंजाब: सेना के जवान की फायरिंग में 4 लोगों की मौत, 4 घायल

 

03:10 PM वीरेंद्र सहवाग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

 

03:04 PM पंजाब के तरनतारन में भी अर्धसैनिक बल तैनात
पंजाब में हिंसक प्रदर्शनों के चलते अमृतसर, जालंधर और लुधियाना में अर्धसैनिक बल की तैना‍ती कर दी गई थी. अभी अभी तरनतारन में भी अर्धसैनिक बल की तैनाती कर दी गई है.

Advertisement

02:56 PM पांच राज्‍यों में दाल की कालाबाजारी को लेकर छापेमारी
पांच राज्‍यों में दाल की कालाबाजारी को लेकर मंगलवार को छापेमारी की गई. इस छापेमारी में 5800 टन दाल बरामद की गई है.

02:52 PM 'शिवसेना शैतान बनती जा रही है'
पाकिस्तान के एक अखबार ने शिवसेना को शैतान करार दिया है और उसके खिलाफ कार्रवाई करने की भारत से मांग की है. द न्यूज इंटरनेशनल में 'शिवसेना मैडनेस' शीर्षक से प्रकाशित एक संपादकीय में मंगलवार को कहा गया है कि दक्षिणपंथी शिवसेना शैतान बनती जा रही है और उससे खतरा बढ़ता जा रहा है, जिसे नियंत्रित करना कठिन साबित होगा.

02:46 PM पंजाब के संगरूर में जवान ने की फायरिंग, 7 घायल
पंजाब के संगरूर में एक घर की छत पर खड़ा होकर जवान फायरिंग कर रहा है. इस फायरिंग में 7 लोग घायल हो गए.

02:38 PM बिहार के मनेर में रैली को संबोधित करते अमित शाह

 

02:32 PM पंजाब: कबड्डी वर्ल्‍ड कप रद्द किया गया
पंजाब में होने वाला कबड्डी वर्ल्‍ड कप रद्द किया गया. ये फैसला पंजाब में हिंसक प्रदर्शन के चलते लिया गया.

02:26 PM अनंतनाग में जेकेएलएफ चेयरमैन हिरासत में लिए गए
अनंतनाग में जेकेएलएफ चेयरमैन यासिन मलिक हिरासत में लिए गए. धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने पकड़ा.  

Advertisement

02:09 PM अफगानिस्तान में 21 तालिबान आतंकवादी मारे गए
अफगानिस्तान में बीते 24 घंटों में अफगानी सुरक्षा बलों के अभियान में कम से कम 21 आतंकवादी मारे गए, जबकि 12 अन्य घायल हुए. समाचार एजेंसी शिन्‍हुआ के अनुसार, रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया कि कांधार, हेलमंद, कापिसा और गजनी प्रांतों में सैन्य अभियान चलाया गया.

02:00 PM फरीदाबाद पहुंचे एससी-एसटी आयोग के चेयरमैन
फरीदाबाद में दलित परिवार के घर को आग के हवाले करने के मामले का जायजा लेने एससी एसटी आयोग के चेयरमैन पीएल पुनिया फरीदाबाद पहुंचे.  

01:50 PM उबर रेप केस: पीड़ि‍ता के पिता ने कहा, हम फैसले से खुश हैं

 

01:37 PM अमृतसर में तनाव को देखते हुए पैरामिलिट्री फोर्स तैनात
अमृतसर में तनाव को देखते हुए एहतियातन पैरामिलिट्री फोर्स तैनात कर दी गई है.

01:20 PM मैं जेटली से मिलने की कोशिश कर रहा हूं: शहरयार खान
भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला के आसार धूमिल होते जा रहे हैं जबकि पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की कोशिश में जुटे हैं.

01:15 PM रांची में पांच माओवादी अरेस्‍ट
रांची के खूंटी अड़की थाना क्षेत्र से पुलिस ने पांच माओवादियों को हथियार के साथ अरेस्‍ट किया है. बताया जाता है कि कई माओवादी छापेमारी के दौरान भागने में कामयाब हो गए.

Advertisement

01:04 PM दिल्‍ली कैबिनेट में भ्रष्‍टाचार रोकने की जरूरत है: बस्‍सी
सीएम केजरीवाल के बयान पर पुलिस कमिश्‍नर बस्‍सी ने कहा कि हम अपनी चिंता खुद कर लेंगे. वो अपना काम करें, हम अपना करेंगे. बीएस बस्‍सी ने कहा कि दिल्‍ली कैबिनेट में भ्रष्‍टाचार रोकने की जरूरत है.

01:01 PM पिस्टोरियस जेल से रिहा, घर में नजरबंद रहेंगे
अपनी प्रेमिका रीवा स्टीनकैम्प की हत्या के मामले में जेल में बंद दक्षिण अफ्रीका के पैरालम्पिक एथलीट ऑस्कर पिस्टोरियस को मंगलवार को रिहा कर दिया गया लेकिन वह अपने ही घर में नजरबंद रहेंगे. साल 2013 में अपनी प्रेमिका की हत्या करने वाले पिस्टोरियस को लगभग एक साल जेल में बिताने के बाद रिहा किया गया है.

12:42 PM हम अपनी चिंता खुद कर लेंगे, केजरीवाल अपना काम करें: बस्‍सी

 

12:35 PM दिल्‍ली में जंगलराज की बात कहना गलत: बस्‍सी
दिल्‍ली के पुलिस कमिश्‍नर बीएस बस्‍सी ने कहा कि राजधानी में रेप की घटनाएं होना दुखद है. यह कहना गलत होगा कि दिल्‍ली में रेप की घटनाएं बढ़ी हैं. उन्‍होंने कहा कि दिलली में जंगलराज की बात कहना गलत है.

12:32 PM दिल्ली, बंगलुरु में होगा स्टार्टअप सम्मेलन
एशिया-प्रशांत क्षेत्र के प्रमुख प्रौद्योगिकी उद्यमी एवं निवेशक अगले सप्ताह नवोन्मेष के लिए आकर्षक स्थान और स्टार्टअप के लिए माहौल पर चर्चा करने के लिए भारत में इकट्ठा होंगे. नई दिल्ली में 27 अक्‍टूबर को एक सम्मेलन, स्टार्टअप कैपिटल्स 2015, का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद 29 को बंगलुरु में यह सम्मेलन होगा.

12:06 PM फरीदाबाद केस: पीडि़त परिवार के लिए दस लाख रुपये का मुआवजा
फरीदाबाद में दलित परिवार के घर जलाए जाने के मामले पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पीडि़त परिवार के लिए दस लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है.

12:00 PM एसटीएफ ने मुकीम काला समेत 2 किया अरेस्‍ट
मेरठ और नोएडा एसटीएफ यूनिट ने 1 लाख रुपये के इनामी बदमाश मुकीम कला और 50 हजार के इनामी बदमाश साबिर को मंगलवार को ग्रेटर नोएडा से अरेस्‍ट कर लिया.

11:54 AM दिल्‍ली में राजीव शुक्‍ला से मिले पीसीबी चीफ
दिल्‍ली में राजीव शुक्‍ला से मिले पीसीबी चीफ शहरयार खान.

11:53 AM कुछ दिनों से देश में हो रही घटनाएं चिंताजनक: कांग्रेस
कुछ दिनों से देश में हो रही घटनाएं चिंताजनक. कांग्रेस ने केंद्र सरकार से पूछा सवाल- अब तक उसने इन घटनाओं को रोकने के लिए क्‍या कदम उठाए.

11:46 AM जेएंडके: खाई में गिरी मिनी बस, अब तक 14 की मौत
जम्‍मू कश्‍मीर के डलसर क्षेत्र में खाई में गिरी मिनी बस. अब तक 14 की हुई मौत, 17 हुए घायल.

11:41 AM दलित का घर जलाने के मामले में दो अरेस्‍ट
फरीदाबाद में दलित के घर जलाने के मामले में दो लोगों को पुलिस ने अरेस्‍ट कर लिया है.

11:30 AM स्वच्छ गंगा अभियान से जुड़ा आईटीबीपी
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के जवान शुक्रवार से उत्तर प्रदेश में स्वच्छ गंगा अभियान से जुड़ेंगे. एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि आईटीबीपी जवान क्रमवार तरीके से शुक्रवार से कानपुर, वाराणसी और इलाहाबाद में सफाई अभियान चलाएंगे.

11:27 AM मां के दरबार में नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को मां शीतल माता बड़की पटन देवी और छोटी पटन देवी के दर्शन किए. सबसे पहले नीतीश कुमार ने शीतल माता मंदिर जाकर पूजा अर्चना की. शीतल माता मंदिर सम्राट अशोक के ज़माने से है. ऐसी मान्‍यता है कि यहां सभी की मनोकामना पूरी होती है.

11:23 AM कनाडा में लिबरल पार्टी की जबरदस्‍त जीत, खाते में 185 सीटें
कनाडा में लिबरल पार्टी ने संसदीय चुनावों में भारी अंतर से जीत दर्ज की है. जस्‍टीन ट्रुडो के नेतृत्‍व में लिबरल ने 338 सीटों में से 185 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि बहुमत के लिए 170 सीटों की जरूरत थी.

11:13 AM शिवसेना के विरोध पर बोले जेटली- ये सब ठीक नहीं
वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई भी विरोध लोकतांत्रिक तरीके से होना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि विरोध के ऐसे हथकंडे ठीक नहीं है.

11:02 AM उबर रेप केस में ड्राइवर दोषी करार
उबर रेप केस में ड्राइवर दोषी करार. 23 अक्‍टूबर को सजा सुनाई जाएगी. तीस हजारी कोर्ट ने ड्राइवर शिवकुमार को दोषी करार दिया.

10:52 AM राजनाथ से मिलेगा AAP का प्रतिनिधिमंडल
आम आदमी पार्टी का एक दल दोपहर में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलेगा.

10:47 AM रुपया शुरुआती कारोबार में 16 पैसे टूटा
रुपया आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने से आज के शुरुआती कारोबार के दौरान 16 पैसे गिरकर 64.96 पर आ गया. कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा घरेलू शेयर बाजार की नरम शुरुआत से भी रुपये पर दबाव पड़ा.

10:42 AM जम्मू कश्मीर: खाई में गिरा टैम्पो, 23 लोग घायल
जम्मू कश्मीर के ऊधमपुर में टैम्पो खाई में जा गिरा जिसमें 23 लोग घायल हो गए हैं.

10:23 AM कालिख की घटनाओं पर लालू यादव ने RSS और बीजेपी को घेरा
जम्मू कश्मीर के विधायक इंजीनियर राशिद पर कालिख पोते जाने की घटना पर बोले आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव- 'ये RSS और बीजेपी का एजेंडा है वो तो ऐसा ही काम करेगा.'

10:10 AM शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गिरावट
प्रमुख शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को गिरावट का रुख देखा गया. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.35 बजे 11.24 अंकों की गिरावट के साथ 27,353.68 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 11.75 अंकों की गिरावट के साथ 8,263.30 पर कारोबार करते देखे गए.

10:01 AM यूपी: बूथ कैप्चरिंग मामले में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री के गनर समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बूथ कैप्चरिंग मामले में समाजवादी पार्टी ने कार्रवाई की है. सपा के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री तोताराम यादव के गनर समेत 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

09:43 AM पाकिस्तान: बस में धमाका, मरने वालों की संख्या 11 हुई
पाकिस्तान के अशांत इलाके बलूचिस्तान में बस में धमाका हुआ. इस धमाके में मरने वालों की संख्या 11 हो गई है इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं. धमाके में 22 लोग घायल भी हुए हैं.

09:28 AM फरीदाबाद: दबंगों ने दलित परिवार के घर में लगाई आग, चार झुलसे
फरीदाबाद के एक गांव में दबंगों ने दलित परिवार के घर में आग लगा दी. इस हादसे में दो बच्चों समेत चार लोग झुलस गए.  घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

09:22 AM बिहार चुनाव: 6 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
बिहार चुनाव के तीन चरणों में मतदान अभी बाकी है. जिसके मद्देनजर 6 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.

09:15 AM बीफ विवाद को लेकर काटजू का तंज- गोमूत्र पीजिये और गोबर खाइये
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू ने दाल और प्याज की बढ़ती कीमतों के साथ ही हाल ही में हुए बीफ विवाद को लेकर तंज कसा है.

09:07 AM अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारुक ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त से की मुलाकात
अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारुक ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित से की मुलाकात. कश्मीर मुद्दे पर हुई बात.

 

09:01 AM दिल्ली: आज उबर रेप केस में फैसला सुनाएगी अदालत
दिल्ली की एक अदालत आज उबर रेप केस में फैसला सुनाएगी. पिछले साल 25 वर्ष की महिला के साथ रेप के आरोपी टैक्सी चालक पर फैसला सुनाया जाएगा.

08:52 AM विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तुर्कमेनिस्तान के विदेश मंत्री से की मुलाकात
रूस की यात्रा पर निकली विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कुछ देर तुर्कमेनिस्तान में रुकी. उन्होंने इस दौरान वहां के विदेश मंत्री राशिद मेरेदोव से मुलाकात की.

 

08:49 AM मध्य प्रदेश: मुरैना में बोरवेल में गिरे तीन साल के बच्चे की मौत
मध्य प्रदेश के मुरैना में बोरवेल में गिरे तीन साल के बच्चे की मौत हो गई है. रात करीब दो बजे बच्चे का शव बोरवेल से निकाला गया है.

08:25 AM सीएम केजरीवाल ने केन्द्र सरकार पर किया वार, दिल्ली पुलिस को बताया सबसे भ्रष्ट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार और उपराज्यपाल पर निशाना साधा है. उन्होंने सर्वे का हवाला देकर दिल्ली पुलिस को सबसे भ्रष्ट बताया है. साथ ही दिल्ली पुलिस की कमान उन्हें सौंप दिए जाने की बात भी कही है.

 

08:15 AM बिहार चुनाव: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज करेंगे पांच रैलियां
बिहार चुनाव के दो चरण मे मतदान पूरा हो चुका है और अब तीन चरणों में चुनाव होने बाकी हैं. ऐसे में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पटना और राघोपुर समेत पांच जगहों पर चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

08:10 AM दिल्ली: नेब सराय में व्यापारी को गोली मारी, अस्पताल में भर्ती
दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय में व्यापारी को गोली मारने की घटना सामने आई है. उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

08:07 AM लोकायुक्त की नियुक्ति के मामले में LG से मिलेंगे सीएम केजरीवाल
दिल्ली में लोकायुक्त की नियुक्ति के मामले में उपराज्यपाल नजीब जंग से मिलेंगे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.

08:00 AM दाल की बढ़ती कीमतों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे पासवान और राधा मोहन
खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह आज दाल की बढ़ती कीमतों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.

07:55 AM आज राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से मिलेंगे FTII के छात्र
राजधानी दिल्ली में आज केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से मिलेंगे पुणे के फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट के छात्र. कई महीनों से गहराए विवाद पर होगी बात.

07:42 AM सरकार दाल के जमाखोरों पर कार्रवाई कर, दाम नियंत्रित करे: शिवसेना
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में दाल की जमाखोरी के मुद्दे पर राज्य और केन्द्र सरकार को घेरा है. सामना में जमाखोरों पर कार्रवाई करने की बात कही गई है.

07:06 AM दिल्ली: चार लोगों ने एक आदमी को मारी गोली
दिल्ली के देवली क्षेत्र में चार लोगों ने प्रवीण नाम के आदमी को गोली मार दी. यह घटना सुबह- सुबह हुई.

06:08 AM जम्मू- कश्मीर विधायक पर कालिख पोतने के मामले में दो लोग गिरफ्तार
श्रीनगर में गोमांस पार्टी का आयोजन करने वाले विधायक शेख अब्दुल राशिद के चेहरे पर कालिख पोतने के सिलसिले में दक्षिणपंथी हिंदू संगठन के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.

04:27 AM दिल्ली: कार ने ड्यूटी पर तैनात दो कांस्टेबल को मारी टक्कर, आरोपी ड्राइवर फरार
पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में देर रात एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने ड्यूटी पर तैनात दो कांस्टेबल को टक्कर मार दी. कांस्टेबल मनोज कुमार और महिला कांस्टेबल शिवानी कुमारी को टक्कर मारने के बाद आरोपी ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया.

01:54 AM मदुरै: बम ब्लास्ट केस में तीन लोग गिरफ्तार
मदुरै में 30 सितंबर को हुए बम ब्लास्ट केस के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्हें 2 नवम्बर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

12:51 AM अलीम डार की जगह श्रीलंका के अंपायर पांचवे वनडे की करेंगे अंपायरिंग
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले पांचवे वनडे की अंपायरिंग अलीम डार की जगह श्रीलंका के अंपायर करेंगे. गौरतलब है कि शिवसेना की धमकी के बाद आईसीसी ने पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के बाकी दो मैचों से हटा लिया था. उन्होंने पहले तीन वनडे मैचों में अंपायरिंग की थी. उन्हें 22 और 25 अक्टूबर को होने वाले चौथे और पांचवें वनडे में भी अंपायरिंग करनी थी.

12:05 AM आज औपचारिक तौर पर संन्यास की घोषणा कर सकते हैं वीरेंद्र सहवाग

12:02 AM हम आज भर बीसीसीआई के जवाब का इंतजार करेंगे: शहरयार खान

Advertisement
Advertisement