11:00PM कोलकाता में महिला समाजिक कार्यकर्ता के साथ छेड़खानी
कोलकाता में महिला समाजिक कार्यकर्ता के साथ छेड़खानी
10:10PM वीएचपी के विरोध के बाद सिनेमाघर से 'पीके' फिल्म को उतारा
आमिर की फिल्म पीके को लेकर दिल्ली में भी लगातार प्रदर्शन जारी है. नेहरू पैलेस स्तिथ सत्यम सिनेमा पर विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओ ने जम कर बावल कटा और सत्यम सिनेमा चल रही फिल्म पीके को तुरंत बंद करने को कहा इस दौरान V HP के कार्यकर्ताओ को रोकने के लिए पुलिस को काफी मशकत करनी पड़ी.
9:35 PM मुलायम एक खास समुदाय को करते हैं सपोर्ट: अशोक सिंघल
Everyone knows Mulayam ji supports&favor a particular community: Ashok Singhal, VHP on UP Govt declares 'PK' tax free pic.twitter.com/6Bd0BL5OAw
— ANI (@ANI_news) January 1, 2015
8:45PM नहीं बढ़ेंगी पेट्रोल, डीजल की रिटेल कीमतें: धर्मेंद्र प्रधान
नहीं बढ़ेंगी पेट्रोल, डीजल की रिटेल कीमतें: धर्मेंद्र प्रधान.
Retail price of Petrol & Diesel will remain unchanged allover India despite additional excise duty from midnight: Dharmendra Pradhan tweets
— ANI (@ANI_news) January 1, 2015
8:01PM पेट्रोल, डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये बढ़ी
पेट्रोल, डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये बढ़ी
7:42PM लखवी को जमानत मिलने का डर है मुझे: उज्जवल निकम, 26/11 मामले के वकील
I'm afraid he is likely to get bail, it depends on intentions of Pakistan prosecuting agencies now: Ujjwal Nikam pic.twitter.com/DLWNMKOUxn
— ANI (@ANI_news) January 1, 2015
7:05PM केंद्र सरकार के विज्ञापन में नहीं दिखेंगे अमिताभ बच्चन
केंद्र सरकार के विज्ञापन में नहीं दिखेंगे अमिताभ बच्चन. PMO के विज्ञापन की खबरों को किया खारिज.
T 1724 -The news by media that PM and PMO have asked me to be involved in a campaign film, is incorrect !! Kindly rectify .. thank you !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 1, 2015
6:52PM सूरत मॉकड्रिल मामला: साफ झलकती है बीजेपी की मानसिकता- मनीष सिसोदिया
It shows their (BJP) mindset,they are exposed time&again but don't take any action:Manish Sisodia on Surat mock drill pic.twitter.com/gG2ekWfbJH
— ANI (@ANI_news) January 1, 2015
6:28PM पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तसनीम असलम ने भारत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सीजफायर उल्लंघन के चलते पाकिस्तान में भारतीय हाईकमिश्नर को नोटिस दिया गया है. हमने भारत से मामले की जांचकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. सीजफायर उल्लंघन इंटरनेशनल नियमों का उल्लंघन है. याद रहे कि बीएसएफ की पाक को जवाबी कार्रवाई में पांच पाकिस्तानी रेंजर्स की मौत हो गई थी.
6:02PM BJP पश्चिम बंगााल में हो रहे विकास कार्य में डालना चाहती है बाधा: टीएमसी
BJP trying to disrupt development work done by our CM Mamata Banerjee in WB, people are watching,they are our gods : TMC
— ANI (@ANI_news) January 1, 2015
05:30PM नीतीश कुमार कहेंगे तो पीके फिल्म को कर देंगे टैक्स फ्री: जीतनराम मांझी
नीतीश कुमार कहेंगे तो पीके फिल्म को कर देंगे टैक्स फ्री: जीतनराम मांझी, बिहार के मुख्यमंत्री
05:00PM रक्षा मंत्री पर्रिकर बोले,'सबक सीखता नहीं दिख रहा पाक'
रक्षा मंत्री पर्रिकर बोले,'सबक सीखता नहीं दिख रहा पाक'
Manohar Parrikar,Def Min on ceasefire violation: Pakistan doesn't seem to learn lessons pic.twitter.com/Sb8R6ZIzYa
— ANI (@ANI_news) January 1, 2015
04:45PM आतंकी लखवी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत
आतंकी लखवी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत. फिलहाल जेल से नहीं छूटेगा आतंकी लखवी.
04:40PM दिल्ली: पिछला चुनाव जीते सभी उम्मीदवारों को कांग्रेस ने दिया टिकट
दिल्ली: पिछला चुनाव जीते सभी उम्मीदवारों को कांग्रेस ने दिया टिकट
04:32PM स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए हमारे अस्पताल तैयार: जेपी नड्डा
स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए हमारे अस्पताल तैयार: जेपी नड्डा
04:05PM दिल्ली: कांग्रेस ने 24 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की
कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा के लिए 24 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. इन 24 में 8 मौजूदा विधायक हैं और शोएब इकबाल को भी टिकट दिया गया है. शीला दीक्षित को छोड़कर पिछले विधानसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर आने वाले अन्य नेताओं को भी टिकट दिए गए.
03:41PM एम्स ट्रॉमा सेंटर में आसाराम का एमआरआई कराया गया
03:35PM बहादुरगढ़: कार में मिले 4 शवों की पहचान हुई
बहादुरगढ़ में कार में जली हुई अवस्था में मिले 4 शवों की पहचान हुई. चारों दिल्ली के रहने वाले थे. गैंगवार में चारों लोगों की हत्या हुई और फिर कार को आग के हवाले कर दिया गया.
03:30PM केंद्र में एनडीए नहीं बीजेपी सरकार है: वायको
एमबीएमके प्रमुख वायको का कहना है कि सहयोगी पार्टियों को भी कई मंत्रालयों में जगह दी गई है, लेकिन उन्हें मीटिंग में नहीं बुलाया जाता. उन्होंने कहा, केंद्र में सिर्फ बीजेपी सरकार है एनडीए नहीं. एनडीए तो दिखावे के लिए है.
03:01PM नीति आयोग के चेयरमैन प्रधानमंत्री होंगे
नीति आयोग के अध्यक्ष प्रधानमंत्री होंगे. उपाध्यक्ष प्रधानमंत्री नॉमिनेट करेंगे. पांच स्थाई सदस्य होंगे. 2 अस्थाई सदस्य होंगे. 1 सीओओ भी होगा. एक नेशनल काउंसिल होगा.
02:50PM AIIMS के ट्रॉमा सेंटर पहुंचा आसाराम
AIIMS के ट्रॉमा सेंटर पहुंचा आसाराम. आज सुबह लाया गया था दिल्ली. रेप के आरोप में सजा काट रहा है आसाराम.
02:37PM अच्छे दिनों का वादा किया था, अब पूरा कर रहे हैं: संबित पात्रा
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने रसोई गैस की कीमतें कम होने पर कहा कि हमने अच्छे दिनों का वादा किया था और अब उसे पूरा कर रहे हैं.
02:21PM बहादुरगढ़: जली हुई कार में मिले 4 शव
झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में दिल्ली से सटे गांव इशरहेड़ी के करीब जली कार में चार जले हुए शव मिले. पुलिस शवों की पहचान करने में जुटी है.
02:16PM NITI आयोग यानी नेशनल इंटीट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया
योजना आयोग का नाम बदलकर नीति आयोग किया गया है. NITI आयोग का अर्थ नेशनल इंटीट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया है.
01:58PM बर्दवान: ट्रक-मारूती वैन की टक्कर में 5 की मौत
पश्चिम बंगाल में बर्दवान के आलमपुर में ट्रक और मारूती वैन की आमने-सामने भिडंत में 5 लोगों की मौत हो गई है. वैन में सवार लोग पिकनिक पर जा रहे थे. ट्रक ड्रावर और उसका हेल्पर घटनास्थल से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन करके सड़क पर जाम लगा दिया.
01:51PM कोई हमारे बॉर्डर पर नजर डालेगा तो उसे करार जवाब मिलेगा: राजनाथ
गृहमंत्री राजनाथ सिंह का कहना है, कोई हमारे बॉर्डर की तरफ नजर उठाएगा तो हमारी बीएसएफ और आर्मी उसे करारा जवाब देंगी.
01:38PM जम्मू-कश्मीर: बीजेपी ने राज्यपाल से और समय मांगा
बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल से राज्य में सरकार गठन के लिए और समय मांगा है.
01:27PM साल के पहले ही दिन मोदी सरकार ने उल्लू बनाया: मनीष तिवारी
योजना आयोग का नाम बदलकर नीति आयोग करने पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी का कहना है कि साल के पहले ही दिन मोदी सरकार ने देश की जनता को उल्लू बनाया है.
01:10PM जम्मू-कश्मीर: राज्पाल एनएन वोहरा से मिले बीजेपी नेता
12:57PM जेट फ्यूल की कीमत में 12.5 फीसदी की कमी
12:55PM बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत कम हुई
बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 43.50 रुपये कम हुई
12:42PM धर्मांतरण के खिलाफ कानून लोकतंत्र के खिलाफ: बृंदा करात
बृंदा करात का कहना है कि लोकतांत्रिक देश में धर्मपरिवर्तन पर रोक लगाने के लिए कानून की कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा, जो लोग मोदी का समर्थन कर रहे हैं, उन्हें समझना चाहिए कि मोदी सरकार का डीएनए भी आरएसएस वाला ही है.
12:39PM पाकिस्तान गोली चलाता है तो उसे गोली खाने को तैयार रहना होगा: BSF
बीएसएफ आईजी राकेश शर्मा ने पाकिस्तान द्वारा सीज फायर के उल्लंघन पर कहा, अगर वे हम पर गोली दागेंगे तो उन्हें जवाब के लिए भी तैयार रहना होगा. इसमें पूरी जिम्मेदारी पाकिस्तान की है, वहां 50-60 आतंकी अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से भारत में घुसने की तैयारी में हैं.
12:35PM देखते हैं सिर्फ नाम बदला है या काम भी बदलेगा: केसी त्यागी
योजना आयोग का नाम बदलकर नीति आयोग करने पर जेडीयू नेता केसी त्यागी का कहना है देखते हैं सिर्फ नाम ही बदला है या काम भी बदलता है, हम इंतजार करेंगे.
12:19PM नाम बदल कर तारीफ की उम्मीद ना करे मोदी सरकार: राशिद अल्वी
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, अगर मोदी सरकार को लगता है कि योजना आयोग का नाम बदलकर नीति आयोग करने से अगर आपको लगता है कि आपकी तारीफ होगी तो आप गलत हैं.
12:07PM राजनाथ सिंह ने महिलाओं को पैपर स्प्रे वितरित किया
गृहमंत्री राजनाथ सिंह महिला सुरक्षा के लिए बने मोबाइल ऐप ‘हिम्मत’ के लॉन्च पर महिलाओं को पैपर स्प्रे वितरित किया.
12:02PM पाकिस्तान सरकार ने लखवी की जमानत को चुनौती दी
पाकिस्तान सरकार ने 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड आतंकवादी जकीउर रहमान लखवी की जमानत को चुनौती दी.
11:55AM मुझे नहीं लगता की पीडीपी-बीजेपी साथ आएंगे: भीम सिंह
11:38AM दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के लिए ‘हिम्मत’ ऐप लॉन्च होगा
दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के लिए ‘हिम्मत’ मोबाइल ऐप लॉन्च करेंगे गृहमंत्री राजनाथ सिंह. दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने बताया कि जब भी महिला फोन को झटकेंगी या हेल्प बटन दबाएंगी तो अपने आप एक मैसेज पीसीआर के पास चला जाएगा.
11:33AM अमित शाह को जनता के तीखे सवालों का सामना करना पड़ेगा: कांग्रेस
कांग्रेस नेता पीसी चाको का कहना है कि अमित शाह बहुत समय तक भाग नहीं सकते. उन्होंने कहा, अमित शाह को जल्द ही जनता के तीखे सवालों का सामना करना पड़ेगा.
11:18AM BSF के DG ने गृहमंत्री को सीमा के हालात की जानकारी दी
11:17AM दिल्ली: एमसीडी में तैनात सेनेटरी सब इंस्पेक्अर की गोली मारकर हत्या
एमसीडी में तैनात सेनेटरी सब इस्पेक्टर की अज्ञात लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी है. घटना उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जीटीबी एन्क्लेव इलाके की है. ड्यूटी जाते समय डीसीपी दफ्तर के नजदीक घटना को अंजाम दिया गया.
11:10AM ठंड के कारण श्रीनगर की डल झील जमी
10:40AM योजना आयोग का नाम अब नीति आयोग होगा
मोदी सरकार ने योजना आयोग का नाम बदलकर नीति आयोग करने का फैसला किया है.
10:35AM बीजेपी अब शिवसेना जैसा ही अकाली दल का हाल भी करेगी: राशिद अल्वी
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी का कहना है कि बीजेपी पंजाब में अकाली दल के साथ भी वैसा ही करेंगे जैसा उन्होंने महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ किया.
10:32AM आज नहीं तो कल रास्ते पर आएगा पाकिस्तान: राजनाथ सिंह
पाकिस्तान की ओर से सीजफायर के उल्लंघन पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह का बयान, कहा-हमारे राजनयिकों की पाकिस्तान से बात होती है, आज नहीं तो कल रास्ते पर आएगा.
10:14AM उद्योग विहार में पुलिस ने 12 घंटे बाद ड्राइवर की लाश हासिल की
उद्योग विहार में पुलिस ने 12 घंटे बाद ड्राइवर की लाश हासिल कर ली है. पुलिस के अनुसार उसे दिल का दौरा पड़ा था. मृत ड्राइवर शहरी विकास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो का ड्राइवर था.
09:52AM बड़ी संख्या में एम्स के बाहर इकट्ठा हुए आसाराम समर्थक
09:50AM पाकिस्तान से सही तरीके से निपटना चाहिए: अली अनवर
जेडीयू नेता अली अनवर ने पाकिस्तान के बार-बार सीजफायर का उल्लंघन करने पर कहा है कि पाकिस्तान एक जटिल देश है और उससे ध्यान निपटा जाना चाहिए.
09:38AM दिल्ली कैंट स्टेशन पर आसाराम समर्थकों का हंगामा
09:20AM दिल्ली कैंट पहुंचे आसाराम समर्थकों को पुलिस ने दिया गच्चा
बड़ी मात्रा में आसाराम समर्थक दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन पहुंच रहे थे तो पुलिस ने आसाराम को पुरानी दिल्ली स्टेशन पर ही उतार लिया और यहां से एम्स ले गई.
08:28AM आसाराम को दिल्ली के एम्स अस्पताल लाया गया
08:05AM जम्मू-कश्मीर: सांबा सेक्टर में पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर
जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से रात भर सीजफायर का उल्लंघन होता रहा.
07:57AM अफगानिस्तान में विवाह समारोह में रॉकेट गिरने से 26 मरे
अफगानिस्तान के दक्षिणी हेलमंड प्रांत में एक शादी समारोह के दौरान एक मकान पर रॉकेट गिरने की घटना में कम से कम 26 लोग मारे गए हैं.
07:41AM नई दिल्ली से 39 ट्रेनें देर से चल रही हैं, 1 रद्द
नई दिल्ली से 39 ट्रेनें देर से चल रही हैं, 6 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है, जबकि एक ट्रेन को रद्द कर दिया गया है.
07:13 AM प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं
मोदी ने ट्विटर पर लिखा,
Wishing you & your family a wonderful 2015! May this year bring immense happiness, peace & prosperity in everyone's lives.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2015
06:50 AM दिल्ली कैंट स्टेशन पर आसाराम समर्थकों का हंगामा
आसाराम को जोधपुर से जब ट्रेन दिल्ली कैंट स्टेशन पहुंची तो वहां मौजूद आसाराम समर्थक विरोध प्रदर्शन करने लगे. इसके बाद तय किया गया कि आसाराम को पुरानी दिल्ली स्टेशन पर उतारा जाएगा और फिर मेडिकल जांच के लिए एम्स ले जाया जाएगा.
02:40 AM अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर दी नई साल की शुभकामनाएं
T 1723 -
वर्ष नव, हर्ष नव
जीवन उत्कर्ष नव
नवल चाह, नवल राह
जीवन का नव प्रवाह
जीवन की जीत नवल ,
जीवन की प्रीति नवल
~ Bachchan
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 31, 2014
12:30 AM फिल्म 'PK' के समर्थन में उतरे नीतीश, बोले, 'पाखंड पर चोट है, आस्था पर नहीं'
12:19 AM भारतीय डिप्टी उच्चायुक्त को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने तलब किया
12:10 AM दुनिया भर में नए साल का जश्न, खूबसूरत आतिशबाजी
12:00 AM साल 2015 का आगाज, अलविदा 2014