scorecardresearch
 

देश में कहीं भी जाएं, ये 5 मोबाइल App करेंगे आपकी मदद

देश में हर दिन नई जगहों को एक्सप्लोर करने और ट्रैवलिंग के शौकिनों की कमी नहीं है. लेकिन अगर आप भी घूमने-फिरने के शौक रखते हैं तो आपका स्मार्टफोन अब फोन से आगे बढ़कर आपके लिए 'स्मार्ट गाइड' बन सकता है. सही मायने में घुम्मकड़ों के लिए मोबाइल फोन का इससे बेहतर इस्तेमाल नहीं हो सकता. बस जरूरत है तो इसके लिए कुछ जरूरी Apps को इंस्टॉल करने की.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

देश में हर दिन नई जगहों को एक्सप्लोर करने और ट्रैवलिंग के शौकिनों की कमी नहीं है. लेकिन अगर आप भी घूमने-फिरने के शौक रखते हैं तो आपका स्मार्टफोन अब फोन से आगे बढ़कर आपके लिए 'स्मार्ट गाइड' बन सकता है. सही मायने में घुम्मकड़ों के लिए मोबाइल फोन का इससे बेहतर इस्तेमाल नहीं हो सकता. बस जरूरत है तो इसके लिए कुछ जरूरी Apps को इंस्टॉल करने की.

1) सीजिक इंडिया: जीपीएस नेविगेशन
जब बात ट्रैवलिंग और GPS नेविगेशन की आती है तो हम सभी की पहली पसंद Google Maps है. लेकिन अगर आप ऑफलाइन हैं तो क्या करेंगे? घबराइए नहीं, ऐसी परिस्थिति में आपके लिए 'मैप माय इंडिया' से बेहतर कुछ नहीं है. खास बात यह है कि एंड्रॉयड यूजर की सहायता के लिए मैप माय इंडिया ने सीजिक इंडिया के साथ करार किया है. Sygic India एक फ्री एप्प है. इसकी सबसे बड़ी खूबी ऑफलाइन सेवा है, यानी बिना इंटरनेट के भी आप इस एप्प के जरिए रास्तों को ढूंढ़ सकते हैं. इसमें 3डी व्यू की भी सुविधा है.

2) इंडियन रेल इनफो/मेक माय ट्रिप
देश के एक छोर को दूसरे छोर से जोड़ने का प्रमुख माध्यम रेलवे है. यानी अगर देश में ट्रैवल करना है तो आपको किसी न किसी रूप में भारतीय रेल की सेवा लेनी ही होगी. ऐसे में Indian Rail Info App आपके लिए मददगार साबित होगा. इसके जरिए ट्रेन के आगमन-प्रस्थान की जानकारी के साथ ही सीटों की जानकारी, बुकिंग आदि हर तरह ही जानकारी उपलब्ध है.

Advertisement

इसके अलावा MakeMyTrip भी इस ओर फ्लाइट, बस और ट्रेन सहित होटल की बुकिंग में आपको सुविधा देता है.

3) जस्ट डायल
साधारण, लेकिन महत्वपूर्ण की श्रेणी में Just Dial App सबसे महत्वपूर्ण है. इस एप्प के लिए आप देश के किसी भी शहर में हों, आपके लिए हर खास और महत्वपूर्ण का फोन नंबर और पता आपके लिए मोबाइल स्क्रीन पर होगा. यही नहीं, इसके जरिए नजदीकी ATM, इवेंट्स, रेस्त्रां आदि की भी जानकारी आसानी से मिल जाती है. 4) जोमेटो नए शहर गए हैं तो खाना-पीना भी होगा, लेकिन आसपास कहां सबसे अच्छा रेस्त्रां है. कौन सी डिश सबसे खास है और यही नहीं कहां किस प्राइस रेंज में कैसा खाना मिलेगा, यह Zomato के लिए मिनटों का काम है.

5) न्यूज हंट
आप चाहें जहां भी घूमने जाएं, देश और दुनिया ही ताजा खबरों से खुद को अपडेट रखना जरूरी है. ऐसे में NewsHunt आपके सबसे ज्यादा काम आएगा. यह देश के लगभग सभी प्रमुख भाषाओं में अखबार, चैनल, वेबसाइट और मैगजीन को खुद में समेटे हुए है. यानी कोई भी घटना घटने पर यह आपको अपडेट करता है ताकि आप बेहतर और अच्छे ढंग से छुट्टियां मना सकें.

Advertisement
Advertisement