scorecardresearch
 

सिर्फ एक क्लिक में पढ़िए 29 जून की सभी बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
पीएम मोदी (फाइल फोटो)
पीएम मोदी (फाइल फोटो)

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

11:45 PM वॉलमार्ट-फ्लिपकार्ट डील के खिलाफ 2 जुलाई को देशभर में प्रदर्शन करेंगे व्यापारी

11:21 PM 2nd T-20: टीम इंडिया ने आयरलैंड को 143 रनों से हराया

10:52 PM अगले दो घंटे में दिल्ली और आस-पास के इलाकों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो घंटे में राष्ट्रीय राजधानी समेत गुरुग्राम, सोहना, नुह, रेवाड़ी, झज्जर, अलीगढ़ में गरज के साथ वर्षा होगी.

10:46 PM गुरुग्राम : बारिश की वजह से कई जगहों पर ट्रैफिक जाम

10:41 PM 2nd T-20:आयरलैंड को तीसरा झटका, शेनॉन को सिद्धार्थ कौल ने किया आउट

10:34 PM 2nd T-20: आयरलैंड को दूसरा झटका, पोर्टरफील्ड को उमेश यादव ने किया आउट

Advertisement

10:26 PM 2nd T-20:आयरलैंड को पहला झटका, उमेश यादव ने पॉल स्टिरलिंग को किया आउट

10:09 PM 2nd T-20: भारत ने आयरलैंड को दिया 214 रनों का टारगेट, राहुल ने बनाए 70 रन

09:35 PM गुजरात: क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियार बेचने वाले 5 लोगों को किया गिरफ्तार

09:18 PM फरीदाबाद: सेक्टर 37 के एक दुकान में लगी आग, फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर

09:08 PM 2nd T-20: आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में भारत की तेज शुरुआत, रैना-राहुल क्रीज पर

08:41 PM 2nd T-20: आयरलैंड के खिलाफ भारत को पहला झटका, कोहली 9 रन पर आउट

08:12 PM दिल्ली: मेट्रो कर्मचारियों की हड़ताल पर 6 जुलाई को अगली सुनवाई

08:09 PM दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों की हड़ताल पर हाईकोर्ट की रोक

08:02 PM दूसरा टी-20: आयरलैंड ने जीता टॉस, भारत की पहले बल्लेबाजी

07:42 PM अरुणाचल प्रदेश: सड़क हादसे में ITBP के 4 जवानों की मौत

07:24 PM दिल्ली: जलभराव के कारण महरौली-बदरपुर रोड पर लंबा ट्रैफिक जाम

07:01 PM दिल्ली: यूपी, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, कर्नाटक के गन्ना किसानों से मिले पीएम मोदी

06:24 PM J-K: पुलवामा एनकाउंटर में 3 आंतकियों के मारे जाने की खबर

06:18 PM मदन लाल सैनी होंगे राजस्थान बीजेपी के नए अध्यक्ष: सूत्र

Advertisement

06:11 PM J-K: पुलवामा में झड़प, 1 नागरिक की मौत

06:09 PM J-K: पुलवामा मुठभेड़ वाले इलाके के पास प्रदर्शनकारियों में झड़प, 10 लोग घायल

06:00 PM मुंबई प्लेन क्रैश: धरने पर बैठे हादसे में मरे गोविंद दुबे के परिजन

धरने पर बैठे परिजनों ने कहा कि जब तक प्रशासन की तरफ से कोई उनसे मिलने नहीं आता और मृतक की पत्नी को नौकरी देने की मांग नहीं मानता तब तक वो शव को नहीं लेकर जाएंगे.

05:38 PM राजनाथ सिंह ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

05:29 PM दिल्ली: द्वारका में महिला की पिटाई का मामला, बहू के खिलाफ केस दर्ज

द्वारका इलाके में महिला की पिटाई के मामले में पुलिस ने बहू कमलेश्वरी के खिलाफ धारा 354,323/34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

05:20 PM स्विटजरलैंड जनवरी से भारत से जानकारी साझा करेगा: अरुण जेटली

05:19 PM दिल्ली: पुलिस ने 40 करोड़ रुपये कीमत की ड्रग्स जब्त की, 2 लोग गिरफ्तार

05:09 PM वाराणसी: अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कर रहे हैं CM योगी

05:03 PM मंदसौर दुष्कर्म: पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी पकड़ा

04:55 PM एयर एशिया स्कैम: CBI ने एयरएशिया के हेड आर वेंकटरमण को समन भेजा

Advertisement

04:40 PM मुंबई: घाटकोपर प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों के शव उनके परिवार को सौंपे गए

04:21 PM अगले एक घंटे में दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद में बारिश की संभावना: मौसम विभाग

04:16 PM DMRC प्रबंधन से बातचीत फेल, आज आधी रात से हड़ताल पर मेट्रो के कर्मचारी

03:51 PM 363.82 अंकों की बढ़त के साथ 35,401 पर बंद हुआ सेंसेक्स

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी 119.90 अकों की बढ़त के साथ 10,709 पर बंद हुआ.

03:50 PM निकाह, हलाला और बहुविवाह को खत्म करने के पक्ष में सरकार: सूत्र

03:45 PM असम: मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस ने 3 और लोगों को गिरफ्तार किया

असम के कर्बी आंगलांग जिले में हुए मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस ने 3 और लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक 46 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

03:37 PM J-K: पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ जारी, 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका

03:33 PM झारखंड: मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को राज्य सरकार देगी 1 लाख रुपये

इस वर्ष झारखंड से मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को राज्य सरकार की तरफ से एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement

03:15 PM शैलजा मर्डर केस: निखिल हांडा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

02:50 PM राजस्थान: सिरोही में सड़क हादसा, एक ही परिवार के सात लोगों की मौत, 2 घायल

02:42 PM गोवा: महिला के साथ रेप के आरोप में एक टैक्सी ड्राइवर गिरफ्तार

02:34 PM अहमदाबाद: चलती कार में महिला से गैंगरेप

02: 20 PM J-K: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

02:15 PM शिक्षक भर्ती घोटाला: अजय चौटाला को दिल्ली HC ने 2 दिन की पैरोल दी

01:57 PM देश तड़प रहा है, बैंकों की हालत खराब है: कांग्रेस

01:51 PM देश के सभी भगोड़ों का पीएम से संबंध: कांग्रेस

01:49 PM स्विस बैंक में 50% बढ़ा भारतीयों का पैसा, इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ: कांग्रेस

01:32 PM रुपये की गिरती कीमत पर बोले पीयूष गोयल, 2013 में भी पहुंची थी इतनी कीमत

01:27 PM जारी किया जाएगा 1 जनवरी 2018 से 31 मार्च 2018 तक स्विस बैंक डाटा: पीयूष गोयल

01:23 PM पीड़िता की सेहत में हो रहा सुधार, आरोपी को दी जानी चाहिए मौत की सजा: CM शिवराज

01:19 PM सर्जिकल स्ट्राइक के फैसले से सेना भी सहमत थी: DS हुड्डा

Advertisement

01:16 PM सर्जिकल स्ट्राइक का फैसला राजनीतिक नेतृत्व का था: DS हुड्डा

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जरनल डीएस हुड्डा का बयान, राजनीतिक नेतृत्व का था सर्जिकल स्ट्राइक का फैसला

01:14 PM मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए जारी किया गया सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो: मायावती

01:02 PM तेज बारिश के कारण बालटाल रूट पर रोकी गई अमरनाथ यात्रा

12:40 PM दिल्ली: मोदी ने AIIMS के डॉक्टरों से मिलकर ली वाजपेयी की सेहत की जानकारी

12:34 PM लालू प्रसाद यादव की जमानत की अवधि 6 हफ्ते के लिए और बढ़ाई गई

12:23 PM बेंगलुरु में बीजेपी की कार्यकारी बैठक शुरू

12:22 PM मंदसौर रेप: सीएम शिवराज बोले- फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई

12:21 PM दिल्ली: AIIMS में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी से मिले प्रधानमंत्री मोदी

12:10 PM जम्मू-कश्मीर: भूस्खलन के कारण सोनमार्ग-लेह रोड बंद

11:54 AM कांग्रेस से सैनिकों और सरकार की सफलता बर्दाश्त नहीं हो रही: राज्यवर्धन

11:47 AM देहरादून में अगले 48 घंटे भारी बारिश की अलर्ट

11:45 AM गरीबों को मुफ्त डायलिसिस की सुविधा मिल रही: PM मोदी

11:44 AM दिल्ली: 10 किलो हेरोइन के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

11:42 AM देश के हर जिले में डायलिसिस सेंटर खोले गए: PM मोदी

11:41 AM 3600 से अधिक जन औषधि केंद्र खोले गए: PM मोदी

Advertisement

11:41 AM दवाईयों की कीमतों में एक तिहाई की कमी: PM मोदी

11:39 AM 2025 तक देश को TB मुक्त करने के लिए किया जा रहा काम: PM मोदी

11:32 AM दिल्ली: 900 ग्राम कोकीन के साथ कोलंबियन नागरिक गिरफ्तार

11:26 AM जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन, यातायात पूरी तरह से ठप

11:20 AM J&K: शोपियां में ग्रेनेड हमले की जैश-ए- मोहम्मद ने ली जिम्मेदारी

11:17 AM दिल्ली: सीलमपुर इलाके में एक युवक की हत्या

11:07 AM दिल्ली: PM मोदी ने एम्स में नेशनल सेंटर फॉर एजिंग की आधारशिला रखी

10:57 AM राजस्थान: खतरे के स्तर से ऊपर बह रही हैं शिवना, जाखम और अन्य नदियां

10:46 AM क्राइम ब्रांच को सौंपी गई केरल रेप केस की जांच

10:22AM जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

09:40 AM J&K: शोपियां में आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, एक जवान जख्मी, इलाके में खोजबीन शुरू

09:34 AM 1 अमेरिकी डॉलर की कीमत 40 रुपये होगी तब आएंगे अच्छे दिन: चिदंबरम

09:14 AM जम्मू- कश्मीर: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

08:54 AM नीरव मोदी के पास एक से अधिक भारतीय पासपोर्ट नहीं: विदेश मंत्रालय

08:40 AM न्यूनतम साझा कार्यक्रम के लिए आज सुबह 11:30 बजे JDS- कांग्रेस के बीच बैठक

08:19 AM हिमाचल प्रदेश: भूस्खलन के कारण मनाली- लेह हाईवे बंद

07:53 AM पत्थलगड़ी समर्थकों ने तीनों अपहृत जवानों को किया रिहा

07:45 AM शिवसेना का केंद्र पर हमला, कहा- पर्यावरण प्रेम का ढोंग कर रही मोदी सरकार

07:41 AM अमेरिकी अखबार के न्यूजरूम में गोलीबारी, संदिग्ध की हुई पहचान

07:33 AM आज दिल्ली के AIIMS और सफदरजंग में कई प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे PM मोदी

07:10 AM उत्तराखंड: हिंडोलाखाल के पास धंसी सड़क, NH 94 पर वाहनों की आवाजाही बाधित

07:00 AM छत्तीसगढ़: महासमुंद से 7.3 लाख के नकली नोट बरामद

06:55 AM छत्तीसगढ़: महासमुंद से नकली नोट छापने के आरोप में 7 गिरफ्तार

06:35 AM सीनेट कार्यालय भवन में ट्रम्प की आप्रवासन नीति का विरोध कर रहे 575 लोग गिरफ्तार

06:15 AM लखनऊ: विधानसभा के पास एक महिला और पुरुष ने आत्महत्या की कोशिश की

05:45 AM हैदराबाद: माधापुर में अपने कार्यालय भवन से कूदकर 28 वर्षीय महिला ने की आत्महत्या

05:20 AM उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में प्रदेश प्रवक्ताओं के लिए हुई लिखित परीक्षा

04:53 AM कई राज्यों में हुई बारिश, दो-तीन दिनों में पूरे देश में पहुंच जाएगा मॉनसून

03:55 AM अमरनाथ यात्रा के प्रथम दिन खराब मौसम ने डाला व्यवधान, केवल 1,007 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

02:59 AM अमेरिका के एक अखबार के दफ्तर में गोलीबारी, 5 लोगों की मौत

02:12 AM फीफा विश्व कप : पनामा को मात दे ट्यूनीशिया ने ली विजयी विदाई

01:48 AM फीफा वर्ल्ड कप- बेल्जियम ने इंग्लैंड को 1-0 से हराया

12:08 AM दिल्ली: आज 5 राज्यों के गन्ना किसानों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 जून को लोक कल्याण मार्ग पर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, महाराष्ट्र और कोलकाता के गन्ना किसानों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे.

12:05 AM वाराणसी: आज अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ 29 जून को काशी में शाम  4:30 बजे से 6 :30 बजे तक अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

Advertisement
Advertisement