scorecardresearch
 

...अब इस पार्क में एंट्री के लिए कपल्स को लाना होगा मैरिज सर्टिफिकेट

एक स्टाफ सदस्य ने बाताया कि परिवार के अलावा, केवल उन लोगों को पार्क में आने की अनुमति दी जाएगी जिनके पास मैरिज सर्टिफिकेट होगा. इसके चलते  स्कूल और कॉलेज के छात्र जो अक्सर पार्क में आया- जाया करते हैं. उनकी एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Advertisement
X
प्रीतिकात्मक फोटो
प्रीतिकात्मक फोटो

कोयम्बटूर में तमिलनाडु एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी के बॉटेनिकल गर्डन में अब कपल्स को एंट्री के लिए मैरिज सर्टिफिकेट दिखाना होगा. इसके चलते अब अनमेरिड कपल्स की एंट्री पर रोक लग गई है और केवल मेरिड कपल्स को ही एंट्री दी जाएगी.

टीएनएम की रिपोर्ट के मुताबिक, पब्लिक पार्क को मस्ती करने की जगह के रूप में यूज कर रहे कपल्स से छुटकारा पाने के लिए सुरक्षा अधिकारी पार्क में प्रवेश करने वाले लोगों से मैरिज सर्टिफिके की मांग कर रहे हैं.

पार्क को बनाया मस्ती करने की जगह

तमिलनाडु एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एम कन्नन ने कहा कि कपल्स ने पार्क को छिपने और मस्ती करने की जगह बना रखी थी.  इसके चलते यूनिवर्सिटी को ये नियम लागू करना पड़ा. उन्होंने कहा कि शुरू में हमने पहचान पत्र और मोबाइल नंबर चेक करने का नियम लागू किया था. लेकिन इसके बाद भी कपल्स की हरकतों से पार्क में आने वाले दूसरे लोग असहज हो रहे थे.

Advertisement

एक स्टाफ सदस्य ने बाताया कि परिवार के अलावा, केवल उन लोगों को पार्क में आने की अनुमति दी जाएगी जिनके पास मैरिज सर्टिफिकेट होगा. इसके चलते  स्कूल और कॉलेज के छात्र जो अक्सर पार्क में आया- जाया करते हैं. उनकी एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है.

पहले भी लगा रखे कई नियम

यह पहली बार नहीं है कि सुरक्षा अधिकारियों ने ऐसे नियम लगाए हैं. बता दें कि एक एंट्री रजिस्टर गेट पर रखा जाता है. इसमें आने वालों का नाम, फोन नंबर और एड्रेस लिखा जाता है. इसके अलावा, एंट्री गेट पर और पार्क के अंदर कई साइनबोर्ड लगाए गए हैं. इन साइनबोर्ड पर पार्क में 'अपनी गरिमा को बनाए रखने' के लिए लिखा हुआ है. साथ ही  साइनबोर्ड पर चेतावनी भी है कि जो नियमों का पालन करने में विफल रहते हैं उन लोगों के खिलाफ 'गंभीर कार्रवाई' की जाएगी.

Advertisement
Advertisement