scorecardresearch
 

सुनंदा केस: सामने आई केटी की पहचान, होगी पूछताछ

सुनंदा पुष्कर की मौत की जांच कर रही एसआईटी अब 'केटी' नाम की उस महिला से पूछताछ करने वाली है, जिसको लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर और उनकी पत्नी सुनंदा के बीच कथित रूप से झगड़ा हुआ था. बताया जा रहा है कि जांच दल ने केटी की पहचान कर ली है. उसका पूरा नाम कैथरीना रमोना अब्राहम है.

Advertisement
X
Katy
Katy

सुनंदा पुष्कर की मौत की जांच कर रही एसआईटी अब 'केटी' नाम की उस महिला से पूछताछ करने वाली है, जिसको लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर और उनकी पत्नी सुनंदा के बीच कथित रूप से झगड़ा हुआ था. बताया जा रहा है कि जांच दल ने केटी की पहचान कर ली है. उसका पूरा नाम कैथरीना रमोना अब्राहम है. 24 वर्षीय मलयाली मूल की यह लेखिका पुणे में रहती है.

सुनंदा पुष्कर की Dead Body की Exclusive तस्वीरें..

थरूर की गतिविधियां संदेह के दायरे में
वहीं, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस पर कोई राजनीतिक दबाव नहीं है. दिल्ली पुलिस हर संभावित पहलू की छानबीन और जांच-पड़ताल कर रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम अब सुनंदा पुष्कर की मौत के दिन शशि थरूर की गतिविधियों की जांच कर रही है. पुलिस थरूर के निजी सुरक्षा अधिकारी और लीला होटल के मैनेजर से भी थरूर की गतिविधियों के बारे में पूछताछ कर रही है. पुलिस उन मेहमानों के ब्योरे जुटाने में भी लगी है जो होटल के सुइट में आते थे.

इसके अलावा थरूर के दोस्त संजय दीवान से भी यह जानने के लिए पूछताछ कर रही है कि उन्होंने अपने नौकर नारायण को सुनंदा को नींद से न जगाने के लिए क्यों कहा. दीवान ने एसडीएम को बताया था कि जब वह पहुंचे तो सुनंदा सो रही थीं.

Advertisement

तस्वीरों में मेहर तरार: सुनंदा केस की अहम सूत्र

थरूर की प्रशंसक हैं केटी
पुलिस जांच में यह बात सामने आई थी कि शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर के बीच कई बार केटी को लेकर ही बहस और झगड़ा हुआ था. इंटरनेट पर कैथरीन की गतिविधियों से जाहिर है कि वह थरूर की प्रशंसक है. उसने एक ब्लॉग पर शशि थरूर के नाम एक चिट्ठी भी लिखा है जिसका शीर्षक है, 'मेरे प्रेरणास्रोत शशि थरूर के नाम एक चिट्ठी'.

थरूर के ट्विटर अकाउंट की जांच में पुलिस को पता चला कि वह कैथरीन अब्राहम से लगातार संपर्क में थे. थरूर ने केटी के कुछ ट्वीट री-ट्वीट भी किया है. केटी के ट्विटर अकाउंट के जरिए पुलिस उनके ब्लॉग तक पहुंची. पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस बात की पूरी संभावना है कि सुनंदा मर्डर केस में आने वाले दिनों में उनसे पूछताछ होगी.

थरूर की जिंदगी पर किताब लिख रही हैं केटी
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने बुधवार को ही ट्विटर पर लिखा था कि केटी दरअसल कैथरीन अब्राहम है. हालांकि बाद में उन्होंने यह भी लिखा, 'मेरी सूचना पुलिस से मिली जानकारी पर आधारित है. मैं कोई दावा नहीं कर रहा हूं. मैंने कहा था कि केटी असल में कैथरीन है, लेकिन उनकी पहचान नहीं जाहिर करूंगा क्योंकि वह मर्डर में शामिल नहीं है.'

Advertisement

ब्लॉग पर कैथरीन ने अपना जो परिचय दिया है, उसके मुताबिक वह लेखिका हैं और संयुक्त राष्ट्र में राजनयिक बनने की इच्छा रखती है. ट्विटर पर थरूर को समर्थन करने के लिए वह #Tharooriyan हैशटैग का इस्तेमाल करती रही हैं. फिलहाल वह थरूर की जिंदगी पर एक किताब लिख रही हैं. इससे पहले उनकी किताब 'साइलेंस ऑफ लव' रिलीज हो चुकी है. दिलचस्प बात यह है कि कैटी और पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार ट्विटर पर एक-दूसरे को फॉलो करती हैं.

Advertisement
Advertisement