नौकरानी के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के मामले में बांबे उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद बॉलीवुड अभिनेता शाइनी आहुजा आज दिल्ली पहुंचे.
एयरपोर्ट पर मां-बाप ने किया स्वागत
शाइनी को अदालत ने सुनवाई शुरू होने तक मुंबई से बाहर रहने का आदेश दिया था. अभिनेता मुंबई के आर्थर रोड कारागार में 110 दिन बिताने के बाद कल रिहा हुए थे. आज साढ़े ग्याह बजे पत्नी अनुपम के साथ यहां हवाई अड्डे पर पहुचने के बाद उनके माता पिता ने उनका स्वागत किया. 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' से शोहरत हासिल करने वाले अभिनेता के बारे में यह स्पष्ट नहीं है कि वह दिल्ली में कहां रूकेंगे. उनके पास दो विकल्प है. निजामुद्दीन स्थित उनकी पत्नी का घर और नोएडा स्थित उनके पिता का घर.