scorecardresearch
 

राज्यसभा से विदा हुए 53 सांसद, जानें PM मोदी के भाषण की 8 बड़ी बातें

राज्यसभा में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 53 सांसदों के विदाई समारोह में सदन को संबोधित किया. राज्यसभा से रिटायर हो रहे सांसदों को मोदी ने शुभकामनाएं दी और उनके योगदान का जिक्र भी किया. मोदी ने राज्यसभा में बोली ये आठ बड़ी बातें.

Advertisement
X

राज्यसभा में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 53 सांसदों के विदाई समारोह में सदन को संबोधित किया. राज्यसभा से रिटायर हो रहे सांसदों को मोदी ने शुभकामनाएं दी और उनके योगदान का जिक्र भी किया. मोदी ने राज्यसभा में बोली ये आठ बड़ी बातें.

 

1. सदन ने हमारी सोच में विस्‍तार किया.

2. हमें सांसदों के अनुभवों का फायदा मिला.

3. सांसदों के सुझावों से कानून बनाने में मदद मिलेगी.

4. यहां से जाने के बाद भी आप हमारे लिए पहले जैसे ही रहेंगे.

5. कई अहम फैसलों में है सांसदों का योगदान.

पढ़िए: राज्यसभा में PM मोदी ने कहा- GST बिल पास होने से यूपी-बिहार को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा

6. जीएसटी बिल पास होता तो अच्‍छा होता.

7. जीएसटी बिल पास होने से यूपी, बिहार जैसे राज्‍यों को फायदा होता.

Advertisement

8. उम्‍मीद करता हूं कि अगले सेशन में जीएसटी बिल पास होगा.

Advertisement
Advertisement