scorecardresearch
 

ओवैसी बोले- जब गाय के नाम पर लोग मारे जाते हैं, तब PM के कान खड़े होने चाहिए

ओवैसी ने कहा कि जब गाय के नाम पर लोग मारे जाते हैं, तब पीएम के कान खड़े होने चाहिए. जब संविधान की धज्जियां उड़ाई जाती हैं, तब पीएम के कान खड़े होने चाहिए.

Advertisement
X
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (IANS)
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (IANS)

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गाय को लेकर दिए गए बयान पर जवाब दिया है. ओवैसी ने कहा कि जब गाय के नाम पर लोग मारे जाते हैं, तब पीएम के कान खड़े होने चाहिए. जब संविधान की धज्जियां उड़ाई जाती हैं, तब पीएम के कान खड़े होने चाहिए. दरअसल, मथुरा में पीएम मोदी ने बुधवार को कहा कि देश में कुछ लोग ऐसे हैं जो गाय का नाम सुनते हैं तो उनके बाल खड़े हो जाते हैं.

प्रधानमंत्री ने मथुरा में कहा, हमारे देश में कुछ लोगों के कान पर अगर ॐ या गाय शब्द पड़ता है तो उनके बाल खड़े हो जाते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा कहने वालों ने देश को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. हमारे देश में पशुधन काफी बड़ी बात है, इसके बिना अर्थव्यवस्था, गांव कुछ नहीं चल सकता है.

Advertisement

इससे पहले ओवैसी ने आरोप लगाया था कि प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी की सरकार जम्मू में विधानसभा क्षेत्रों के परिसीमन के जरिए बीजेपी का मुख्यमंत्री बनाकर कश्मीर की जनसांख्यिकीय को बदलने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को संसद में अपने बहुमत के बल पर रद्द कर सरकार ने भारत के संविधान की धज्जियां उड़ा दी हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल की तरह राजनीतिक ज्ञान नहीं होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार जनसंघ के एजेंडे को लागू करने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
Advertisement