मोदी सरकार 2.0 के 100 दिन पूरे होने पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने करारा हमला बोला है. इस बार ओवैसी ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद बने हालात, बेरोजगारी, मंदी, जीएसटी और असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (एनआरसी) में आई गिरावट को लेकर मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है.
एआईएमआईएम के सांसद ओवैसी ने कहा ट्वीट किया, 'मोडीफाइड 100 के 38 दिन. कश्मीरी अपमानित जीवन जी रहे हैं. भीड़ का आतंक बढ़ा और जीडीपी में गिरावट आई. रोजगार रोजाना निचले स्तर पर पहुंच रहा है. हर सेक्टर में नौकरियां खत्म हो रही हैं और प्रोडक्शन खत्म हो रहा है. एनआरसी से 19 लाख लोग बाहर कर दिए गए. जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ के स्तर से नीचे पहुंच गया है.'
38 days of #MODIfied100, Kashmiris have been living in humiliation
Rule of Mob ⬆️ GDP ⬇️
Unemployment touches new lows everyday
Every sector sees layoffs & production holidays
1.9M humans excluded from NRC (@BJP4India disowns it now)
GST collections drop below 1L cr mark
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) September 8, 2019
यह पहली बार नहीं जब असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. इससे पहले तीन तलाक कानून, एनआरसी और रोजगार पर पहले भी निशाना साध चुके हैं. जब मोदी सरकार तीन तलाक के खिलाफ संसद में बिल लेकर आई थी, तो ओवैसी ने यह आरोप लगाते हुए इसका विरोध किया था कि मोदी सरकार मुसलमानों को जेल में डालना चाहती है. यह बीजेपी की मुसलमानों के खिलाफ साजिश है.
ओवैसी एनआरसी के मुद्दे पर भी मुखर होकर सामने आए थे. जब मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया था, तो ओवैसी ने इसका विरोध किया था.