scorecardresearch
 

कभी कोलकाता पुलिस के हाथ लगा था यासिन भटकल

इंडियन मुजाहिद्दीन का संस्थापक रहा यासिन भटकल कभी कोलकाता पुलिस के हाथों में आया था पद बाद में उसे रिहा कर दिया गया.

Advertisement
X
यासिन भटकल
यासिन भटकल

इंडियन मुजाहिद्दीन का संस्थापक रहा यासिन भटकल कभी कोलकाता पुलिस के हाथों में आया था पद बाद में उसे रिहा कर दिया गया.

दरअसल कोलकाता पुलिस ने 2008 में जाली नोटों के मामले में भटकल को गिरफ्तार किया था पर बाद में वह रिहा हो गया.

वहीं पश्चिम बंगाल पुलिस का कहना है कि यह कोई नयी घटना नहीं है. संयुक्त पुलिस आयुक्त राजीब शर्मा ने कहा, ‘यह कोई नयी खबर नहीं है. पूरी दुनिया को इसके बारे में पता है.’

Advertisement
Advertisement