scorecardresearch
 

डॉक्टरों का कमाल: मां के गर्भाशय से बेटी ने दिया बच्चे को जन्म

पुणे के एक हॉस्पिटल में एक महिला ने ट्रांसप्लांट गर्भाशय से बच्चे को जन्म दिया है. एशिया में यह पहली बार है, जब किसी महिला ने ट्रांसप्लांट हुए गर्भाशय से बच्चे को जन्म दिया है.

Advertisement
X
मां बनने के बाद मीनाक्षी (फोटो- एएनआई)
मां बनने के बाद मीनाक्षी (फोटो- एएनआई)

महाराष्ट्र के पुणे के एक हॉस्पिटल में ट्रांसप्लांट किए गर्भाशय (transplanted uterus) से एक महिला ने एक शिशु को जन्म दिया है. गुजरात निवासी मीनाक्षी ने तीन गर्भपात के बाद मां बनने का सपना ही छोड़ दिया था, लेकिन मेडिकल के चमत्कार ने उनकी खोई हुई उम्मीद वापस कर दी.

मीनाक्षी सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं, बल्कि एशिया की ऐसी पहली महिला हैं, जिन्होंने ट्रांसप्लांट हुए गर्भाशय से बच्चे को जन्म दिया है.

पुणे स्थित गैलेक्सी केयर हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर ने बताया कि तीन बार गर्भपात होने के बाद मीनाक्षी का गर्भाशय काम करना बंद कर दिया था. इसके बाद मई 2017 को उनमें उनकी मां का गर्भाशय ट्रांसप्लांट किया गया. इसके बाद ट्रांसप्लांट गर्भाशय में भ्रूण (embryo) ट्रांसफर किया गया, जिसके 32 सप्ताह बाद 18 अक्टूबर 2018 को मीनाक्षी ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया.

Advertisement

उन्होंने बताया कि एशिया में यह पहला बच्चा है, जिसका जन्म ट्रांसप्लांट गर्भाशय से हुआ है. वहीं, मां बनने के बाद मीनाक्षी और उनके पति ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि हम इस बच्चे के जन्म से बेहद खुश हैं. हमको इस दिन का लंबे समय से इंतजार था.

Advertisement
Advertisement