scorecardresearch
 

किडनी ट्रांसप्लांट के बाद घर लौटे अरुण जेटली, सबको कहा शुक्रिया

उन्होंने अपने शुभचिंतकों का भी शुक्रिया अदा किया. जेटली ने लिखा, 'मेरे स्वास्थ्य लाभ की कामना करने वाले सभी शुभचिंतकों, साथियों और दोस्तों का भी शुक्रिया अदा करता हूं.'

Advertisement
X
वित्त मंत्री अरुण जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली

एम्स अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली घर लौट आए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

अपने ट्वीट में अरुण जेटली ने लिखा है कि घर लौटकर अच्छा लग रहा है. वित्त मंत्री ने आगे लिखा, 'मैं डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और दूसरे स्टाफ का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मेरा पिछले तीन सप्ताह ख्याल रखा.'

इससे आगे उन्होंने अपने शुभचिंतकों का भी शुक्रिया अदा किया. जेटली ने लिखा, 'मेरे स्वास्थ्य लाभ की कामना करने वाले सभी शुभचिंतकों, साथियों और दोस्तों का भी शुक्रिया अदा करता हूं.'

बता दें कि अरुण जेटली लंबे वक्त तक किडनी की समस्या से जूझते रहे. यहां तक कि बजट पेश करने के दौरान भी उनकी बीमारी का असर दिखाई दिया. जिसके बाद वह दिल्ली के एम्स में उपचार के लिए गए और तमाम प्रक्रिया पूरी होने के बाद 14 मई को उनकी किडनी ट्रांसप्लांट कर सफल ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन होने के बाद उन्हें अस्पताल में ही रखा गया था, जिसके बाद आज वह अपने घर लौटे हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement