मुंबई पर आतंकी हमले की गाज होम मिनिस्टर शिवराज पाटिल के बाद अब महाराष्ट्र के गृहमंत्री और उप मुख्यमंत्री आर.आर. पाटिल पर गिरी है. भारी दबाव के बाद पाटिल ने आज सुबह अपना इस्तीफा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख को भेज दिया.
पाटिल ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख को अपना इस्तीफा भेज दिया है. मैंने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनी और यह कदम उठाने का फैसला किया.
गौरतलब है कि मुंबई में आतंकवादी हमलों के बाद आर.आर पाटिल की काफी आलोचना हो रही थी. चर्चा यह भी है कि अब मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख को भी हटाया जा सकता है.
सूत्रों के मुताबिक आतंकवाद के मसले पर रविवार को सर्वदलीय बैठक से पहले यूपीए के नेताओं की एक बैठक हुई थी, जिसमें देशमुख और एनसीपी नेता आर. आर. पाटिल को हटाए जाने की मांग की गई.
सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस वर्किन्ग कमिटी की बैठक में देशमुख भी निशाने पर थे.