scorecardresearch
 

'तेज संगीत' ने ली तीन लोगों की जान

नॉइस पॉल्यूशन को अक्सर लोग हल्के में लेते है और इसके नुकसान को इग्नोर करते है. लेकिन ये आपके लिए जानलेवा भी हो सकता है. ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र में सामने आया है.

Advertisement
X
घातक है नॉइस पॉल्यूशन
घातक है नॉइस पॉल्यूशन

ध्‍वनि प्रदूषण को अक्सर लोग हल्के में लेते है और इससे होने वाले नुकसान को नजरअंदाज करते है. लेकिन ये आपके लिए जानलेवा भी हो सकता है. ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र में सामने आया है.

राज्य के सतारा में तेजी से बज रहे संगीत ने तीन लोगों की जान ले ली. गणपति विसर्जन के दौरान बज रहे तेज संगीत से सतारा के राजपथ रोड पर एक छतिग्रस्त दीवार गिर गई, जिसकी चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई और एक लड़की घायल हो गई.

राजपथ रोड पर एक साथ कई मूर्तियां विसर्जन के लिए ले जाई जा रही थीं. इस दौरान काफी तेज आवाज में म्यूजिक बजाया जा रहा था. इसी सड़क पर एलआईसी बिल्डिंग के पास की ये दीवार स्पीकरों के वाईब्रेशन से धराशाई हो गई और चार लोग इस दीवार की चपेट में आ गए.

शाहपुरी थाने में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर संतोष पंढ़ारे के अनुसार, मरने वालों में एक वड़ा पाव बेचने वाले सहित तीन लोग शामिल हैं. हादसे में एक महिला घायल हुई, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.

Advertisement
Advertisement