टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने क्रिकेटर अतुल शर्मा के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है. पेस ने आरोप लगाया है कि क्रिकेटर से उनकी जिंदगी को खतरा है. पेस की शिकायत पर बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है.
बांद्रा फैमिली कोर्ट में दर्ज शिकायत में पेस ने कहा कि अतुल शर्मा ने उन्हें और उनकी बेटी को अदालत परिसर में ही जान से मारने की धमकी दी थी.
पेस ने पुलिस अफसरों को बताया कि उन्होंने कोर्ट में कुछ दस्तावेज पेश किए थे जिनसे उनकी पूर्व पत्नी रिया पिल्लई और अतुल शर्मा के बीच रिश्ते साबित होते हैं.
इस घटना के बाद अतुल गुस्से में आ गए और टेनिस खिलाड़ी को जान से मारने की धमकी दी. जुलाई में इस मामले की आखिरी सुनवाई के दौरान पेस ने अपने ऊपर लगे घरेलू हिंसा और उत्पीड़न के सभी आरोपों से इनकार कर दिया था. यह सुनवाई स्थानीय मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में हुई थी.