दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन से उत्साहित आम आदमी पार्टी ने बड़ा फैसला किया है. पार्टी से जुड़े नेता कुमार विश्वास अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ खड़े होंगे.
आपको बता दें कि राहुल गांधी फिलहाल उत्तर प्रदेश के अमेठी से सांसद हैं. 2009 के लोकसभा चुनावों में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 333,000 मतों से हराया था.
AAP की ओर से ये घोषणा पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने की.
गौर करने वाली बात है कि आम आदमी पार्टी हमेशा से कांग्रेस और बीजेपी पर चुनावों में एक-दूसरे के बड़े उम्मीदवारों को वॉक आउट देने की आरोप लगाती रही है. इस चलन को तोड़ते हुए AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल खुद शीला दीक्षित के खिलाफ लड़े भी और उन्हें हराया.
कुमार विश्वास अपनी पार्टी के संयोजक केजरीवाल का कमाल दोहरा पाएंगे या नहीं ये तो आने वाले समय ही बताएगा. पर यह तय है कि राहुल गांधी को कड़ी चुनौती मिलेगी.