दिल्ली विधानसभा चुनाव में आए जनादेश से त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बन गई है, लेकिन राजधानी के ज्यादातर लोग नहीं चाहते कि आम आदमी पार्टी बीजेपी या कांग्रेस से मिलकर सरकार बनाए.
एक टीवी चैनल की ओर से मंगलवार को किए गए एक सर्वे के मुताबिक, दिल्ली के 66 फीसदी लोग चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी (आप) ही सरकार बनाए. लेकिन बीजेपी और 'आप' के गठबंधन वाली सरकार के प्रस्ताव को 60 फीसदी लोगों ने नकार दिया, जबकि 83 फीसदी लोगों का मत है कि 'आप' को कांग्रेस व अन्य दलों के साथ मिलकर सरकार नहीं बनानी चाहिए.
ये थे सर्वे के सवाल
1. दिल्ली में किस पार्टी को बनानी चाहिए सरकार?
आम आदमी पार्टी: 66 फीसदी
बीजेपी: 29 फीसदी
कह नहीं सकते: 5 फीसदी
2. क्या एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर सहमत होकर बीजेपी और 'आप' को मिलकर सरकार बनानी चाहिए?
हां: 40 फीसदी
नहीं: 60 फीसदी
3. क्या कांग्रेस व अन्य के साथ मिलकर 'आप' को सरकार बना लेनी चाहिए?
हां: 17 फीसदी
नहीं: 83 फीसदी
सर्वे के मुताबिक, 29 फीसदी लोगों का मानना है कि 31 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सरकार बनानी चाहिए. बीजेपी और 'आप' के गठबंधन वाली सरकार के प्रस्ताव को 60 फीसदी लोगों ने नकार दिया, जबकि 83 फीसदी लोगों का मत है कि 'आप' को कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार नहीं बनानी चाहिए. हालांकि 64 फीसदी दिल्लीवासी राष्ट्रीय राजधानी में दोबारा चुनाव कराने के पक्ष में हैं, क्योंकि किसी भी राजनीतिक दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है.
चैनल ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 25 पर यह सर्वेक्षण किया गया. इसमें कुल 600 लोग शामिल हुए. चैनल ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 25 पर यह सर्वेक्षण किया गया. इसमें कुल 600 लोग शामिल हुए. गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी और अकाली दल गठबंधन को 32, 'आप' को 28 और कांग्रेस को 8 सीटें मिली हैं. 1 सीट निर्दलीय के खाते में गई है.