scorecardresearch
 

J-K: अपने घर में नजरबंद फारूक अब्दुल्ला से मिलीं बेटी साफिया!

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बेटी साफिया गुरुवार को श्रीनगर में कार चलाते हुए दिखीं. साफिया गुप्कर रोड पर अपने पिता के घर के पास देखी गईं.

Advertisement
X
श्रीनगर में कार चलाते हुए दिखीं साफिया
श्रीनगर में कार चलाते हुए दिखीं साफिया

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बेटी साफिया गुरुवार को श्रीनगर में कार चलाते हुए दिखीं. साफिया गुप्कर रोड पर अपने पिता के घर के पास देखी गईं. इस दौरान उनके निजी वाहन के पीछे सुरक्षा बलों की एक गाड़ी भी चल रही थी.

बताया जा रहा है साफिया अपने पिता फारूक से मिलने आई थीं, जो इस समय नजर बंद हैं. हालांकि, साफिया ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया. साफिया ने फारूक अब्दुल्ला पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने अनुच्छेद 370 को खत्म करने की घोर निंदा करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर उनकी वर्तमान स्थिति के बारे में झूठ बोलने का आरोप लगाया था. अब्दुल्ला ने अपने घर की छत से संवाददाताओं से कहा, "लोगों को कैद किया जा रहा है. (पूर्व मुख्यमंत्री) उमर अब्दुल्ला जेल में हैं. हम ग्रेनेड या पत्थर फेंकने वाले नहीं हैं. मेरा भारत सभी के लिए एक लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष भारत है. हम बदलाव के लिए शांतिपूर्ण संकल्प में विश्वास रखते हैं."

Advertisement
Advertisement