मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने फारूक अब्दुल्ला के मामले में गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है.
येचुरी ने ट्वीट कर कहा है कि गृह मंत्री अमित शाह एक मौजूदा सांसद और तीन बार के पूर्व सीएम के बारे में झूठ बोल रहे हैं. यह शर्मनाक है कि इस सरकार को झूठ का सहारा लेना पड़ता है जो तुरंत सामने आता है.
The Home Minister is lying about a sitting MP and a three-time former CM. It is shameful that this govt has to resort to farcical lies which are immediately exposed. We have still not heard from our cadre in the state, including MLA Comrade Yusuf Tarigami https://t.co/5xfvS7xp0j
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) August 6, 2019
दरअसल, जम्मू-कश्मीर से स्पेशल राज्य का दर्जा खत्म किए जाने संबंधी जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल को राज्यसभा में पेश किए जाने के एक दिन बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कान्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला पहली बार सामने आए और उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि मेरे घर के दरवाजे बंद कर दिए गए हैं.
अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के फैसले पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अनुच्छेद 370 पर मोदी सरकार के फैसले के खिलाफ हम कोर्ट जाएंगे. हम पत्थरबाज या ग्रेनेड फेंकने वाले नहीं हैं. ये हमारी हत्या करना चाहते हैं. हम शांति में विश्वास रखते हैं और हम शांति से अपनी लड़ाई लड़ेंगे.
फारूक अब्दुल्ला अपने आवास से पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. फारूक अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि मेरा बेटा उमर अब्दुल्ला बहुत पीड़ा में है. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर भी हमला बोला. अब्दुल्ला ने कहा, मुझे बहुत दुख होता है जब गृह मंत्री अमित शाह कहते हैं कि फारूक अब्दुल्ला हिरासत में नहीं हैं और वह अपनी मर्जी से अपने घर में हैं. यह सच नहीं है.
अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर को विशेषाधिकार देने वाले आर्टिकल 370 और आर्टिकल 35ए भारत सरकार की ओर से गारंटी थे. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे अपने घर में कैद कर दिया गया है. 70 साल से हम लड़ाई लड़ रहे हैं और आज हमें दोषी ठहरा दिया गया.
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हमारी हत्या की साजिश रची जा रही है. साथ ही यह भी आरोप लगाया कि गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के मामले में संसद में झूठ बोला. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला न तो हिरासत में हैं और न ही उन्हें गिरफ्तार किया गया है.