scorecardresearch
 

ITA अवॉर्ड्स: आजतक सर्वश्रेष्ठ हिन्दी न्यूज चैनल, इंडिया टुडे ने भी मारी बाजी

इंडियन टेलीविजन एकेडमी (ITA) अवॉर्ड्स में एक बार फिर 'आजतक' का डंका बजा है. आजतक को 'सर्वश्रेष्ठ हिन्दी न्यूज चैनल' का अवॉ़र्ड मिला है. लगातार 17 सालों से 'आजतक' को इस सम्मान से नवाजा जा रहा है. 'आजतक' के सहयोगी चैनल 'इंडिया टुडे' को भी बेस्ट अंग्रेजी चैनल का खिताब मिला. 

Advertisement
X
ITA अवॉर्ड्स में आजतक की धूम
ITA अवॉर्ड्स में आजतक की धूम

इंडियन टेलीविजन एकेडमी (ITA) अवॉर्ड्स में एक बार फिर 'आजतक' का डंका बजा है. आजतक को 'सर्वश्रेष्ठ हिन्दी न्यूज चैनल' का अवॉ़र्ड मिला है. लगातार 17 सालों से 'आजतक' को इस सम्मान से नवाजा जा रहा है. 'आजतक' के सहयोगी चैनल 'इंडिया टुडे' को भी बेस्ट अंग्रेजी चैनल का खिताब मिला. 

इस अवॉर्ड समारोह में आजतक और इंडिया टुडे के कई कार्यक्रमों ने भी बाजी मारी. 'एजेंडा आजतक' को बेस्ट टेलीविजन इवेंट (सोशल) सम्मान से नवाजा गया है. वहीं इंडिया टुडे चैनल के डिफेंडर्स ऑफ इंडिया कार्यक्रम को बेस्ट एडिटिंग अवॉर्ड का खिताब मिला है.

इसके अलावा राजदीप सरदेसाई को बेस्ट अंग्रेजी न्यूज होस्ट का अवॉर्ड मिला है. राजदीप को इसी साल पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों पर आधारित करेंट अफेयर्स शो के लिए ये सम्मान मिला है.

Advertisement

जबकि राहुल कंवल के कार्यक्रम 'न्यूजरूम' को अवॉर्ड मिला है. राहुल कंवल को ये सम्मान अवॉर्ड समारोह के ज्यूरी निक्की अनेजा और आशीष चौधरी के हाथों मिला.

17वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी (ITA) अवॉर्डस समारोह का भव्य आयोजन मुंबई में किया गया. दर्शकों के वोट के जरिए तय होने वाले इस अवॉर्ड में वर्षों से 'आजतक' का दबदबा रहा है.

दरअसल लगातार 17 सालों से देश के नंबर वन और सबसे भरोसेमंद चैनल 'आजतक' ने हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' का पिछले 6 सालों से लगातार संस्करण करता आ रहा है. 'एजेंडा आजतक' में राजनीतिक, सामाजिक और बॉलीवुड जगत की हस्तियां शामिल होकर एक छत के नीचे राष्ट्रीय एजेंडे पर चर्चा करती हैं. 

ये दर्शकों के प्यार और भरोसे का नतीजा है कि 'आजतक' खबरों की दुनिया के शिखर पर बना हुआ है और हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि आपकी पसंद और उम्मीद पर हम हमेशा खरा उतरते रहेंगे.

Advertisement
Advertisement