scorecardresearch
 

केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए इंडिया टुडे ग्रुप ने बढ़ाए हाथ

केरल में आपदा पीड़ितों की मदद के लिए इंडिया टुडे ग्रुप ने हाथ बढ़ाया है. इंडिया टुडे ग्रुप की सामाजिक शाखा केयर टुडे ने बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए 10 लाख की सहयोग राशि के साथ KeralaSOS नाम से फंड इकट्ठा करना शुरू किया है. आप भी सहयोग करें.

Advertisement
X
केरल में जारी राहत बचाव कार्य
केरल में जारी राहत बचाव कार्य

सदी की सबसे बड़ी आपदा से जूझ रहे केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए इंडिया टुडे ग्रुप ने हाथ बढ़ाया है. केरल में आई त्रासदी में अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 10 लाख लोग विस्थापित या बेघर हो गए हैं. ऐसे हालात में इंडिया टुडे ग्रुप ने केरल के साथ तहेदिल से खड़े होने का संकल्प लिया है.

इंडिया टुडे ग्रुप की सामाजिक शाखा केयर टुडे ने केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए #KeralaSOS राहत कोष में 10 लाख रुपये की सहायता राशि दी है. इसी के साथ इंडिया टुडे ग्रुप का देश के हर नागरिक से आग्रह है कि वे खुले दिल से केरल के लिए केयर टुडे फाउंडेशन के जरिए से सहयोग करें.

आप बाढ़ में तबाह हो चुके केरल के पुनर्निमाण में मदद कर सकते हैं. इसके लिए केयर टुडे के Care Today A/c Kerala SOS  अकाउंट के नाम से चेक या डिमांड ड्राफ्ट के जरिए अपनी सहयोग राशि हमें नीचे दिए पते पर भेज सकते हैं.  

Advertisement
India Today Mediaplex,

FC-8, Sector 16-A,

Noida- 201301

राहत कोष में दस हजार से ऊपर की सभी सहयोग राशि को इंडिया टुडे मैगजीन और ग्रुप के सभी टेलीविजन चैनल द्वारा अभिस्वीकृत किया जाएगा. यह सहयोग राशि इनकम टैक्स एक्ट के 80G नियम के तहत टैक्स छूट के दायरे में होगी.

Advertisement
Advertisement