बुलियन कारोबारी पृथ्वीराज कोठारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी जारी है. इस छापेमारी के दौरान कोठारी देश के सबसे बड़े हवाला ऑपरेटर बनकर उभर रहे हैं.
पृथ्वीराज कोठारी की कंपनी रिद्धि-सिद्धि बुलियन लिमिटेड (आरएसबीएल) ने हुंडिया एक्सपोर्ट्स नाम की एक और बुलियन कंपनी के साथ मिलकर 2005 से 2008 के बीच करीब 2000 करोड़ का हवाला लेन-देन किया है. छापे के दौरान अब तक करीब 10 करोड़ रुपये की नकदी भी बरामद हुई है.
आयकर अधिकारियों ने कहा, ‘कंपनी के प्रबंध निदेशक पृथ्वीराज कोठारी का पता नहीं लग पा रहा है.’ उन्होंने कहा कि छापेमारी की कार्रवाई जारी रहने की संभावना है. आयकर अधिकारियों ने आरएसबीएल और कोठारी से जुड़े 50 ठिकानों पर छापेमारी की. कंपनी पर कर चोरी और सोने के फर्जी आयात-निर्यात का आरोप है.