क्या ऋद्धि सिद्धि बुलियन लिमिटेड के एमडी पृथ्वीराज कोठारी हवाला कारोबारी हैं? कोठारी के करीब 50 ठिकानों पर मुंबई आयकर विभाग के छापों में जो दस्तावेज मिले हैं, उससे ये शक पुख्ता होने लगा है. दो दिन छापों में 10 करोड़ की नकदी बरामद हो चुकी है, जबकि तीन साल में 2000 करोड़ के लेन-देन का भी खुलासा हुआ है.