scorecardresearch
 

LIVE Update: कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम 2013 के Highlights

कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम के मुख्य अंश.

Advertisement
X

कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम के मुख्य अंश.

Highlights 103: कांग्रेस को कर्नाटक में मिला स्पष्ट बहुमत. मुख्यमंत्री चुनने के लिए पार्टी मे कवायद तेज. #
Highlights 102: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2013 परिणामः कांग्रेस-121, बीजेपी-40, जेडीएस-40, केजेपी-06 और अन्य-16. #
Highlights 101: हुबली धारवाड़ सेट्रल से कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार जीते. कांग्रेस उम्मीदवार महेश नालवाड़ को हराया. #
Highlights 100: दक्षिण बैंगलोर से बीजेपी उम्मीदवार एम कृष्णप्पा जीते. जेडीएस के आर प्रभाकरा रेड्डी को हराया. #
Highlights 99: कांग्रेस पार्टी ने अबतक 113 सीटों पर जीत हासिल कर ली है. जो कि बहुमत का आंकड़ा है. #
Highlights 98: बेल्लारी सीट से BSRCP उम्मीदवार बी श्रीरामुलू जीते. कांग्रेस के असुंदी वन्नुरप्पा को हराया. #
Highlights 97: जगदीश शेट्टार शाम को साढे छह बजे गवर्नर को सौंपेंगे अपना इस्तीफा. #
Highlights 96: बेलगाम दक्षिण सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार सांभाजी लक्ष्मण पाटिल ने बीजेपी उम्मीदवार अभय पाटिल को 6310 वोटों से हराया. #
Highlights 95: बंतवाल विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा. पार्टी उम्मीदवार बी रामनाथ राय जीते. #
Highlights 94: बाबलेश्वर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार एमबी पाटिल जीते. जेडीएस उम्मीदवार पाटिल वीजूगौड़ा को 4355 वोटों से हराया. #
Highlights 93: बीटीएम लेआउट सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार रामलिंगा रेड्डी की जीत. बीजेपी उम्मदीवार को 49048 वोटों से हराया. #
Highlights 92: डीके शिवकुमार भी सीएम की दौड़ मे शामिल. #
Highlights 91: सूत्रों के हवाले से खबर, कांग्रेस विधायकों के बीच से चुना जाएगा मुख्यमंत्री. #
Highlights 90: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, नरेंद्र मोदी झूठा नंबर एक हैं. #
Highlights 89: कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने कहा कि यह जीत सबकी मेहनत का फल है. #
Highlights 88: पीएम मनमोहन सिंह ने कहा, लोगों ने बीजेपी की विचारधारा और राजनीति को नकारा है. #
Highlights 87: बीजेपी के हमले के बावजूद लोगों ने हमें चुनाः मनमोहन सिंह #
Highlights 86: भ्रष्टाचार हर जगह है, हम इसे लेकर चिंतित हैं: मनमोहन सिंह #
Highlights 85: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, कर्नाटक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई. #
Highlights 84: गृहमंत्री और कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने कहा, कर्नाटक के परिणाम 2014 के संकेत हैं. #
Highlights 83: बीजेपी नेता जसवंत सिंह ने कहा, येदियुरप्पा के जाने से नुकसान हुआ. #
Highlights 82: सोनिया गांधी ने कहा, विधायक दल अपना नेता चुनेगा. #
Highlights 81: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हेडलाइंस टुडे से कहा, परिणाम से खुश हूं. 115-120 सीट जीतने की उम्मीद. #
Highlights 80: बीजेपी नेता राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि हमें हार स्वीकार है, कारणों की समीक्षा होगी. #
Highlights 79: यह कांग्रेस की नीतियों की जीत हैः जनार्दन द्विवेदी #
Highlights 78: कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा, यह बीजेपी की नीतियों की हार है. #
Highlights 77: बीजेपी नेता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, कर्नाटक चुनाव में जातिवाद और भ्रष्टाचार में जातिवाद रहा हावी. #
Highlights 76: कर्नाटक में सीएम पद को लेकर कांग्रेस में माथापच्ची, मल्लिकार्जुन खड़गे रेस में सबसे आगे. #
Highlights 75: मैसूर में सिद्धारमैया के घर के बाहर जश्न मनाने जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता. #
Highlights 74: कपिल सिब्बल ने कहा, मोदी खुद के बनाए हुए हीरो हैं, जनता ने उन्हें जीरो बनाया. #
Highlights 73: कमलनाथ ने कहा, पारी की हार से हारी है बीजेपी. #
Highlights 72: बीजेपी नेता राम जेठमलानी ने कहा, येदियुरप्पा के साथ जो किया उसकी वजह से हारी पार्टी. #
Highlights 71: केएच मुनियप्पा ने कहा, मोदी का फॉर्मूला कर्नाटक में नहीं चलेगा. #
Highlights 70: कांग्रेस नेता केएच मुनियप्पा ने कहा, जीत का श्रेय सोनिया गांधी को जाता है. #
Highlights 69: 223 सीटों के रुझान आए. कांग्रेस ने पार किया बहुमत का आंकड़ा. पार्टी कुल 114 सीटों पर आगे है. #
Highlights 68: कर्नाटक में करारी हार पर बीजेपी करेगी आत्ममंथन. आज शाम 4.30 बजे संसदीय दल की बैठक. #
Highlights 67: कांग्रेस नेता खुर्शीद ने कहा, जीत का श्रेय पीएम, सोनिया और राहुल गांधी को. #
Highlights 66: विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा, इस जीत से कांग्रेस को मिलेगी ताकत. #
Highlights 65: कांग्रेस नेता नारायणसामी ने कहा, इस जीत का श्रेय पीएम, सोनिया और राहुल गांधी को. #
Highlights 64: दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा, केंद्र में तीसरे नंबर की पार्टी बन जाएगी बीजेपी. #
Highlights 63: कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा, आम चुनाव में भी बीजेपी का यही हाल होगा. #
Highlights 62: बीजेपी नेता प्रहलाद जोशी का बयान, पार्टी के वोट तीन हिस्सों में बंटे. #
Highlights 61: कर्नाटक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद जोशी ने कहा, हमें अपनी हार कबूल है. #
Highlights 60: सदानंद गौड़ा ने कहा, येदियुरप्पा ने हमें नुकसान पहुंचाया. #
Highlights 59: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा ने हार मानी. कहा, विपक्ष में बैठेंगे. #
Highlights 58: 220 सीटों का रुझान. कांग्रेस-108, बीजेपी-41, जेडीएस-44, केजेपी-14 और अन्य-13. #
Highlights 57: 219 सीटों का रुझान. कांग्रेस-106, बीजेपी-40, जेडीएस-44, केजेपी-15 और अन्य-14. #
Highlights 56: बीजेपी को करना पड़ सकता है करारी हार का सामना. #
Highlights 55: 212 सीटों का आया रुझान. कांग्रेस बहुमत के करीब. 105 सीटों पर आगे. #
Highlights 54: 207 सीटों का आया रुझान. कांग्रेस 100 सीटों पर आगे. #
Highlights 53: कांग्रेस नेता जीतेंद्र सिंह ने कहा, भ्रष्टाचार के कारण कर्नाटक में हारी बीजेपी. #
Highlights 52: 204 सीटों का आया रुझान. कांग्रेस-98, बीजेपी-37, जेडीएस-45, केजेपी-11 और अन्य-13. #
Highlights 51: शिमोगा से बीजेपी नेता के ईश्वरप्पा पीछे चल रहे हैं. #
Highlights 50: कांग्रेस का बयान, कर्नाटक में हम सरकार बनाएंगे. #
Highlights 49: चितापुर से कांग्रेस प्रियांक खड़गे आगे. वरुणा से सिद्धारमैया आगे. #
Highlights 48: बिलगी से जेटी पाटिल आगे, कोलार से कांग्रेस के अमजद पाशा आगे. #
Highlights 47: रुझान के मुताबिक जेडीएस चुनाव में दूसरी बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. #
Highlights 46: 194 सीटों का रुझान. कांग्रेस 89 सीटों पर आगे. बीजेपी मात्र 39 सीटों पर आगे. #
Highlights 45: 187 सीटों का आया रुझान. कांग्रेस-86, बीजेपी-37, जेडीएस-42, केजेपी-12 और अन्य-11. #
Highlights 44: रामनगरम से जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी आगे. #
Highlights 43: रुझानों के अनुसार, कांग्रेस की अकेले सरकार संभव नहीं. #
Highlights 42: 172 सीटों का आया रुझान. कांग्रेस-74, बीजेपी-37, जेडीएस-37, केजेपी-12 और अन्य-13. #
Highlights 41: 165 सीटों का आया रुझान. कांग्रेस-70, बीजेपी-36, जेडीएस-34, केजेपी-12 और अन्य-13. #
Highlights 40: 154 सीटों का आया रुझान. कांग्रेस 67 सीटों पर आगे. बीजेपी को 38 सीटों पर बढ़त. #
Highlights 39: शिवाजीनगर से कांग्रेस के रौशनबेग आगे. चेनपट्टनम से जेडीएस के अनीथा कुमारस्वामी आगे. #
Highlights 38: 135 सीटों का आया रुझान. कांग्रेस 62 सीटों पर आगे. बीजेपी को 34 सीटों पर बढ़त. #
Highlights 37: बिलगी से जेटी पाटिल आगे. काकू से बीजेपी के आर मेंडन आगे. #
Highlights 36: 125 सीटों का आया रुझान. कांग्रेस-54, बीजेपी-35 और जेडीएस-21. #
Highlights 35: कोलार से कांग्रेस के अमजद पाशा आगे. वरुणा से सिद्धारमैया आगे. #
Highlights 34: मांड्या से कांग्रेस के अंबरीश आगे. गांधी नगर से गुंडूराव आगे. #
Highlights 33: 115 सीटों का आया रुझान. कांग्रेस-53, बीजेपी-29, जेडीएस-20, केजेपी-03 और अन्य-10. #
Highlights 32: विराजपेट के बीजेपी के बोपैय्या आगे. #
Highlights 31: शिकारीपुरा से बी एस येदियुरप्पा आगे. #
Highlights 30: 100 सीटों का आया रुझान. कांग्रेस-46 सीटों पर आगे, बीजेपी को 26 सीटों पर बढ़त. #
Highlights 29: हुबलीः धारवाड़ सेंट्रल से जगदीश शेट्टार आगे. #
Highlights 28: 90 सीटों का आया रुझान. कांग्रेस-43, बीजेपी-25, जेडीएस-14, केजेपी-02 और अन्य-06. #
Highlights 27: 87 सीटों का आया रुझान. कांग्रेस 38 सीटों पर आगे. बीजेपी को 25 सीटों पर बढ़त. #
Highlights 26: टीवी9 के मुताबिक कांग्रेस को भारी बढ़त. कांग्रेस 59 सीटों पर आगे. बीजेपी को 29 सीटों पर बढ़त. #
Highlights 25: शुरुआती रुझान में बीएस येदियुरप्पा को झटका. केजेपी को अब तक सिर्फ 2 सीटों पर बढ़त. #
Highlights 24: 67 सीटों का रुझान आया. कांग्रेस 29 सीट पर आगे. बीजेपी को 21 सीटों पर बढ़त. #
Highlights 23: तेजी से आ रहे हैं रुझान. शुरुआती रुझान में कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर. #
Highlights 22: 44 सीटों का रुझान. कांग्रेस-19, बीजेपी-15, जेडीएस-06, केजेपी-02 और अन्य-02 सीटों पर आगे. #
Highlights 21: 39 सीटों का रुझान. कांग्रेस-16, बीजेपी-14, जेडीएस-05 और अन्य-02 सीटों पर आगे. #
Highlights 20: 35 सीटों का रुझान आया. कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर. #
Highlights 19: 33 सीटों का रुझान. कांग्रेस-13, बीजेपी-11, जेडीएस-05, केजेपी-02 और अन्य-02 #
Highlights 18: 28 सीटों का रुझान. कांग्रेस को 11 सीटों पर बढ़त. #
Highlights 17: 25 सीटों का रुझान. कांग्रेस 09 सीटों पर आगे. #
Highlights 16: कांग्रेस-9, बीजेपी-7, जेडीएस-04 और केजेपी 03 सीटों पर आगे. #
Highlights 15: कर्नाटक विधानसभा चुनावः वोटों की गिनती जारी. 24 सीटों का आया रुझान #
Highlights 14: कांग्रेस 04 सीट, बीजेपी 03, जेडीएस 03, केजेपी 02, अन्य 01 सीट पर आगे. #
Highlights 13: कांग्रेस 3 सीट, बीजेपी 2, जेडीएस 3 और केजेपी 1 सीट पर आगे. #
Highlights 12: कांग्रेस, बीजेपी और जेडीएस में मुकाबला. #
Highlights 11: शुरू हुई वोटों की गिनती. 2947 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला. #
Highlights 10: अन्य को मिल सकते हैं 11 फीसदी वोट. 2008 की तुलना में 1 प्रतिशत का नुकसान. #
Highlights 9: कर्नाटक जनता पार्टी को मिल सकते हैं 7 फीसदी वोट. 7 फीसदी का फायदा. #
Highlights 8: कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. सुबह आठ बजे से शुरू होनी है मतगणना. #
Highlights 7: बीजेपी को मिल सकते हैं 25 फीसदी वोट. 2008 की तुलना में 9 प्रतिशत का नुकसान. #
Highlights 6: कांग्रेस को मिल सकते हैं 37 फीसदी वोट. 2008 की तुलना में 2 प्रतिशत का फायदा. #
Highlights 5: बीजेपी से अलग हुए बीएस येदियुरप्‍पा की कर्नाटक जनता पार्टी को 9 से 13 सीट मिलने की उम्‍मीद है. #
Highlights 4: जनता दल सेक्‍यूलर को इस एग्जिट पोल के मुत‍ाबिक 31 से 37 सीटें मिल सकती हैं. #
Highlights 3: भ्रष्‍टाचार के आरोप झेल रही बीजेपी को 51 से 59 तक सीटें मिलने की उम्‍मीद है. #
Highlights 2: 223 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस को 110 से 118 सीटें मिलती दिख रही हैं. #
Highlights 1: कर्नाटक चुनाव के 223 सीटों के नतीजे आज आएंगे. गिनती के लिए 36 मतगणना केंद्र हैं. Exit Poll: कांग्रेस को बहुमत, BJP साफ.#

Advertisement
Advertisement