scorecardresearch
 

कानून के समक्ष सरेंडर कर देंगे अकबरूद्दीन: असादुद्दीन

एक विशेष संप्रदाय के खिलाफ भड़काउ भाषण के आरोप का सामना कर रहे मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी के भाई और पार्टी अध्यक्ष असादुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उनके भाई कानून के समक्ष आत्मसमर्पण कर देंगे. असादुद्दीन ने एक बैठक में यह बात कही.

Advertisement
X
अकबरूद्दीन ओवैसी
अकबरूद्दीन ओवैसी

एक विशेष संप्रदाय के खिलाफ भड़काउ भाषण के आरोप का सामना कर रहे मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी के भाई और पार्टी अध्यक्ष असादुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उनके भाई कानून के समक्ष आत्मसमर्पण कर देंगे. असादुद्दीन ने एक बैठक में यह बात कही.

असादुद्दीन ने कहा कि एमआईएम किसी धर्म के खिलाफ नहीं है, हमारी लड़ाई भाजपा के साथ है. हमारी लड़ाई किरण कुमार रेड्डी (मुख्यमंत्री) से है.

उल्लेखनीय है कि हैदराबाद से विधायक अकबरूद्दीन के खिलाफ कथित रूप से भड़काउ भाषण देने और सांप्रदायिक टिप्पणियां करने पर मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
Advertisement