अली समाहन ने साथ ही लिखा- ‘बंगलौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इसे जेंट्स रूम में देखा.’ हालांकि एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा कि ये सुविधा कई वर्ष से वहां मौजूद है और हर दिन अनेक लोग इसका इस्तेमाल करते हैं.
एयरपोर्ट अधिकारियों ने एक बयान में कहा, ‘हमें पुरुष और महिला दोनों के चेंजिंग रूम में डायपर चेंजिंग स्टेशन लगाने पर काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. ऐसी दुनिया जहां माता और पिता दोनों पर ही बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी है, हम समझते हैं कि ऐसा करना ज़रूरी था.
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस सुविधा की तारीफ करते हुए इसे जेंडर समानता की अनोखी पहल बताया. लोग इस सुविधा की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोग मांग कर रहे हैं कि अन्य जगहों पर भी इस सुविधा को शुरू किया जाए.