scorecardresearch
 
Advertisement

जनता कर्फ्यू आज, कई राज्यों में बंद रहेगी बस सेवा

aajtak.in | 22 मार्च 2020, 7:44 AM IST

कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. सभी सरकारें आम लोगों से सोशल डिस्टेंस मेंटेंन करने को कह रही है. वहीं बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर द्वारा लापरवाही किए जाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद कनिका कपूर के खिलाफ लापरवाही के आरोप में लखनऊ के सरोजनी नगर थाने में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया गया है. देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण  के 50 नये मामले सामने आने के बाद शुक्रवार शाम को कुल मामलों की संख्या 250 पहुंच गई है. शनिवार तक ये संख्या बढ़कर 327 हो गई है. जबकि संक्रमितों के संपर्क में आने वाले 6,700 से अधिक लोगों को कड़ी निगरानी में रखा गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि देश में COVID-19 से संक्रमितों में 32 विदेशी हैं, जिनमें 17 इतालवी, तीन फिलीपीन के, दो ब्रिटेन और एक-एक कनाडा, इंडोनेशिया और सिंगापुर का निवासी है. इनमें अबतक दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में हुई चार मौतें भी शामिल है.

3:29 AM (5 वर्ष पहले)

स्वरा भास्कर की अपील- सड़कों को खाली करें 'दादी'

Posted by :- Tirupati Srivastava
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपील की है कि शाहीन बाग की दादी और देशभर में प्रदर्शन कर रही महिलाएं और अन्य लोग कोरोना वायरस के मद्देनजर खुद को आइसोलेट करें और सड़कों को खाली करें.
12:46 AM (5 वर्ष पहले)

शाहीन बाग में धरने को लेकर आपस में भिड़े दो गुट

Posted by :- kaushlendra singh
सीएए के खिलाफ शाहीन बाग में चल रहे धरनास्थल पर पर 2 गुटों में हंगामा होने की जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि एक गुट चाहता है कि धरना खत्म कर दिया जाए जबकि दूसरा ग्रुप कह रहा है कि प्रोटेस्ट खत्म नहीं होगा.
12:44 AM (5 वर्ष पहले)

वाराणसी में सामने आया कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस

Posted by :- kaushlendra singh
वाराणसी के बीएचयू की टेस्टिंग लैब में एक केस कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह व्यक्ति 17 मार्च को दुबई से दिल्ली फ्लाइट से आया जिसके बाद ट्रेन से 18 मार्च को वाराणसी आया था और टेम्पो से अपने गांव गया था. 19 मार्च को युवक दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में दिखाने गया था. उसको गले में खराश थी. जिसके बाद उसका सैंपल BHU भेजा गया था जहां आज कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आई है. मरीज को गले में खराश के अलावा अन्य कोई लक्षण नहीं है. उसे दीन दयाल उपाध्याय के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. उसके पूरे गांव को लॉकडाउन किया गया है. पूरे गांव की थर्मल स्कैंनिग कराई जाएगी. युवक के घर वालों की भी कल जांच कराई जाएगी.
12:29 AM (5 वर्ष पहले)

ग्रुप में कोरोना के बारे में डाली गलत जानकारी, पुलिस कर ले गई गिरफ्तार

Posted by :- kaushlendra singh
राजस्थान के झूंझनू में कोरोना वायरस को लेकर गलत जानकारी फैलाने के जुर्म में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति उस वॉट्सएप ग्रुप का एडमिन है जिसमें वह जानकारी शेयर हुई थी जबकि दूसरा उसी ग्रुप का सदस्य बताया जा रहा है.
Advertisement
12:27 AM (5 वर्ष पहले)

ट्रेन से सफर कर रहे कोरोना के दो संदिग्ध अलीगढ़ में उतारे गए

Posted by :- kaushlendra singh
कोरोना वायरस के दो संदिग्धों को ट्रेन के एसी कोच से अलीगढ़ स्टेशन पर आरपीएफ ने उतारा. बैंकॉक से दोनों लोग अपने घर जा रहे थे. शिवगंगा ट्रेन में सवार यात्रियों ने रेलवे के आला अधिकारियों को टि्वटर के माध्यम से दी थी जानकारी. जिसके बाद दोनों लोगों को अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जानकारी मिलते ही अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया था.
12:20 AM (5 वर्ष पहले)

गुजरात के 4 जिलों में 25 मार्च तक सभी दुकानें और मॉल रहेंगे बंद

Posted by :- kaushlendra singh
गुजरात के अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट शहरों में सभी दुकानें और मॉल 25 मार्च तक पूरी तरह से बंद रहेंगे. लेकिन दवाई की दुकानें, मेडिकल उपकरण बेचने वाले स्टोर, सब्जी और किराना दुकाने और आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी.

12:17 AM (5 वर्ष पहले)

कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर हुई 333

Posted by :- kaushlendra singh
ताजा अपडेट के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 333 हो गई है. इसमें से मौजूदा मरीजों की संख्या 301 है जबकि 28 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं 4 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो चुकी है.
12:13 AM (5 वर्ष पहले)

फरीदाबाद में चल रहा था नकली सैनिटाइजर बनाने का गोरखधंधा

Posted by :- kaushlendra singh
फरीदाबाद की प्रेस कॉलोनी में एक नकली सैनिटाइजर फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. ये लोग कोरोना की आड़ में अपना गोरखधंधा चला रहे थे. नकली सैनिटाइजर बनाते स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक शख्स को पकड़ा है. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली सैनिटाइजर भी जब्त किया गया है.
12:06 AM (5 वर्ष पहले)

गुरुग्राम में एक सरकारी महिला डॉक्टर में भी मिले कोरोना के लक्षण

Posted by :- kaushlendra singh
गुरुग्राम के साइबर सिटी में अभी तक कोरोना वायरस के 6 पॉजिटव मामले सामने आए हैं. संदिग्ध मरीजों में सरकारी अस्पताल की महिला डॉक्टर भी शामिल हैं. सरकारी अस्पताल में कार्यरत महिला डॉक्टर को भी कोरोना वायरस के लक्षण के चलते निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. महिला डॉक्टर की ब्लड रिपोर्ट रोहतक मेडिकल कॉलेज भेजी गई है.
Advertisement
11:59 PM (5 वर्ष पहले)

झारखंड में अगले आदेश तक बस सेवाएं की गईं बंद

Posted by :- kaushlendra singh
झारखंड में आज रात 12 बजे से अंतरराज्यीय बस सेवाएं अगले आदेश तक बंद रहेंगी.
11:55 PM (5 वर्ष पहले)

ग्रेटर नोएडा में मिला कोरोना का 6वां मरीज

Posted by :- kaushlendra singh
ग्रेटर नोएडा में 6वां कोरोना पॉजिटिव मरीज आया सामने, दुबई से ग्रेटर नोएडा वापस लौटा था मरीज. उसके सैंपल का रिजल्ट आया पॉजिटिव. जिसके बाद 31 वर्षीय युवक को कराया ग्रेटर नोएडा जिम्स में भर्ती.
11:35 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर हुई 331

Posted by :- kaushlendra singh
ताजा अपडेट के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 331 हो गई है. इसमें से मौजूदा मरीजों की संख्या 299 है जबकि 28 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं 4 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो चुकी है.
11:12 PM (5 वर्ष पहले)

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बोलीं- इस गंभीर समस्या से लेंगे निपट

Posted by :- kaushlendra singh
कोरोना वायरस को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपना बयान जारी किया है. सोनिया ने कहा है कि कोविड-19 महामारी ने लाखों लोगों का जीवन खतरे में डाल दिया है तथा पूरे देश में डर व अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न करके उनकी आजीविका एवं दैनिक जीवन को भी प्रभावित किया है. अनिश्चितता की इस घड़ी में मेरा असीम विश्वास है कि हम धैर्य एवं दृढ़ निश्चय के साथ इस गंभीर समस्या से निपट लेंगे.
11:09 PM (5 वर्ष पहले)

राजस्थान में 8 नए केस आए सामने

Posted by :- kaushlendra singh
राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस के कुल 8 नए मामले सामने आए. जिसमें से 6 केस भिलवाड़ा, 1 सीकर और 1 पाली में मिला. इसके अलावा प्रतापगढ़ जिले से एक सेंपल टेस्ट के लिए दोबारा भेजा गया है.

Advertisement
10:38 PM (5 वर्ष पहले)

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से की कोरोना वॉरियर बनने की अपील

Posted by :- kaushlendra singh
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर लोगों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग मांगा है. हर्षवर्धन ने लोगों को कोरोना वॉरियर बनने की अपील की है.
10:34 PM (5 वर्ष पहले)

प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया हाथ धोते हुए वीडियो, कोरोना से लड़ने का दिया संदेश

Posted by :- kaushlendra singh
प्रियंका गांधी ने शनिवार को अपना एक वीडियो ट्विटर पर अपलोड किया है जिसमें वो साबुन से अपने हाथों को धोते हुए नजर आ रही हैं.
10:31 PM (5 वर्ष पहले)

नागालैंड सरकार ने बाजार बंद करने के दिए आदेश

Posted by :- kaushlendra singh
कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए नागालैंड सरकार ने राज्य के सभी शॉपिंग मॉल्स, रेस्टोरेंट्स और भीड़भाड़ वाले बाजार बंद करने के आदेश जारी किए हैं.
10:24 PM (5 वर्ष पहले)

राजस्थान में 31 मार्च तक लॉकडाउन का हुआ ऐलान

Posted by :- kaushlendra singh
31 मार्च तक के लिए राजस्थान में जरूरी चीजों को छोड़कर सब कुछ बंद करने का आदेश दिया गया है. कोरोना की रोकथाम के लिए गहलोत सरकार का यह अब तक का सबसे बड़ा फैसला है. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर संपूर्ण राजस्थान किया गया 31 मार्च तक बंद. जानकारी के मुताबिक सभी बाजार और अन्य प्रतिष्ठानों के साथ ही सरकारी दफ्तर भी बंद होंगे. रोडवेज समेत सार्वजनिक परिवहन के सभी वाहन भी बंद रहेंगे.
10:10 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर हुई 329

Posted by :- kaushlendra singh
ताजा अपडेट के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 329 हो गई है. इसमें से मौजूदा मरीजों की संख्या 297 है जबकि 28 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं 4 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो चुकी है.
Advertisement
9:05 PM (5 वर्ष पहले)

सोनीपत में सामने आया कोरोना का पहला मरीज

Posted by :- kaushlendra singh
हरियाणा के सोनीपत में कोरोना वायरस से पीड़ित होने का पहला मामला सामने आया है. शहर की सेक्टर-14 निवासी युवती कोरोना पॉजिटिव मिली है. बताया जा रहा है कि युवती 18 मार्च को इंग्लैंड से आई थी. रिपोर्ट सामने आने के बाद उसे खानपुर स्थित महिला मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया गया है. युवती के घर वालों को घर में ही रहने की सलाह दी गई है.

8:30 PM (5 वर्ष पहले)

यूपी में 3 दिन बंद रहेंगे स्लॉटर हाउस

Posted by :- kaushlendra singh
कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में योगी सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत यूपी के सभी स्लॉटर हाउस को बंद करने के आदेश दिए हैं. इस आदेश के बाद अगले 3 दिन तक सभी जिलों में लाइसेंसी स्लॉटर हाउस बंद रहेंगे. 22 से 24 मार्च की रात तक बंदी का आदेश प्रभावी रहेगा. यह आदेश पशुधन मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने अपने विभागीय अधिकारियों को जारी किए हैं.
8:10 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर हुई 326

Posted by :- kaushlendra singh
ताजा अपडेट के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 326 हो गई है. इसमें से मौजूदा मरीजों की संख्या 294 है जबकि 28 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं 4 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो चुकी है.
8:07 PM (5 वर्ष पहले)

PM मोदी बोले- जिस शहर में हैं, कुछ दिन वहीं रहें

Posted by :- kaushlendra singh
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मेरी सबसे प्रार्थना है कि आप जिस शहर में हैं, कृपया कुछ दिन वहीं रहिए. इससे हम सब इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं.
8:01 PM (5 वर्ष पहले)

उत्तराखंड में जनता कर्फ्यू के दौरान नहीं चलेंगी बसें

Posted by :- kaushlendra singh
उत्तराखंड परिवहन निगम की सभी बसें 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरान सुबह 6 बजे से रात के 10 बजे तक नहीं चलेंगी. हालांकि आपात स्थिति के लिए हर डिपो में सिर्फ 2 बस रखी जाएगी. इसके साथ ही बाहर से आने वाली बसों पर भी पाबंदी लगा दी गई है.
Advertisement
7:58 PM (5 वर्ष पहले)

22 मार्च को गौतमबुद्ध नगर में सारी कंपनियां और रेस्टोरेंट रहेंगे बंद

Posted by :- kaushlendra singh
डीएम गौतमबुद्ध नगर ने कोरोना वायरस से बचाव एवं उसके नियंत्रण को लेकर जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के द्वारा एक और निर्णय लिया गया है. 22 मार्च को जनपद के समस्त औद्योगिक प्रतिष्ठान, वाणिज्यिक संस्थान, व्यवसायिक संस्थान, कंपनियों एवं रेस्टोरेंट को बंद करने के आदेश दिए हैं.
7:52 PM (5 वर्ष पहले)

पंजाब सरकार दिहाड़ी मजदूरों को देगी 3000 रुपये

Posted by :- kaushlendra singh
कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के दौरान काम मिलने से मोहताज हुए रजिस्टर्ड दिहाड़ी मजदूरों के लिए पंजाब सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रजिस्टर्ड कंस्ट्रक्शन मजदूरों को 3000 रुपये की फौरी राहत देने के निर्देश दिए हैं.
7:44 PM (5 वर्ष पहले)

ओडिशा के पांच जिलों में हुआ लॉकडाउन का ऐलान

Posted by :- kaushlendra singh
ओडिशा सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पांच जिलों और 7 नगरों में पूरी तरह लॉकडाउन का आदेश दिया है. जानकारी के मुताबिक यह लॉकडाउन 22 मार्च को सुबह 7 बजे से शुरू होगा और 29 मार्च की रात 9 बजे तक लगातार जारी रहेगा.
7:41 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली का कालका जी मंदिर भी किया गया बंद

Posted by :- kaushlendra singh
कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए प्रसिद्ध कालका जी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है.
7:38 PM (5 वर्ष पहले)

यूपी के डिप्टी सीएम की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

Posted by :- kaushlendra singh
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और उनका परिवार कोरोना जांच में निगेटिव पाए गए हैं. बता दें कि कनिका कपूर के मामा से कानपुर में और जय प्रताप सिंह से कैबिनेट में केशव मौर्या संपर्क में आए थे.
Advertisement
7:26 PM (5 वर्ष पहले)

तेलंगाना में भी बाहर से आने वाले लोगों के हाथों पर लगने लगी मुहर

Posted by :- kaushlendra singh
तेलंगाना सरकार ने भी विदेश से आने वाले यात्रियों के हाथ पर तारीख के साथ मुहर लगाना शुरू किया. आने के बाद, उन्हें 14 दिनों के लिए एकांत में रहना होगा.
7:07 PM (5 वर्ष पहले)

आज भी बंद रहे दिल्ली के कई बाजार

Posted by :- kaushlendra singh
पुरानी दिल्ली के सभी थोक बाजार और खुदरा बाजार आज भी पूर्ण तरह से बंद रहे. दरीबा किनारी बाजार, मालीवाड़ा, जोगीवाड़ा, चीरा खाना, नई सड़क, चांदनी चौक, खारी बावली, गरोदिया मार्केट और तिलक बाजार समेत सारे बाजार बंद रहे. दिल्ली का व्यापार जगत अपनी साप्ताहिक छुट्टी रविवार सोमवार व मंगलवार को करता है. लेकिन इन मार्केट ने शनिवार व रविवार की छुट्टी घोषित की है. संभावित रूप से सोमवार की छुट्टी उनकी साप्ताहिक छुट्टी है. अभूतपूर्व तरीके से स्वयं लोगों ने आकर अपनी दुकानें बंद की हैं.
6:53 PM (5 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 64

Posted by :- kaushlendra singh
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस बढ़कर 64 तक पहुंच चुके हैं. राज्य में शनिवार को 12 नए मामले सामने आए हैं. 12 नए मामलों में से 8 मुंबई से, 2 पुणे से और एक यवतमाल और कल्याण से हैं.
6:46 PM (5 वर्ष पहले)

पंजाब में कोरोना पीड़ितों की संख्या हुई 14

Posted by :- kaushlendra singh
पंजाब के अमृतसर जिले में कोरोना वायरस का एक और केस आया सामने, राज्य में मरीजों की कुल संख्या बढ़कर हुई 14.
6:43 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर हुई 324

Posted by :- kaushlendra singh
ताजा अपडेट के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 324 हो गई है. इसमें से मौजूदा मरीजों की संख्या 292 है जबकि 28 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं 4 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो चुकी है.
Advertisement
6:41 PM (5 वर्ष पहले)

केरल में कोरोना के 12 नए केस आए सामने

Posted by :- kaushlendra singh
केरल राज्य में कोरोना के आज 12 नए केस आए सामने, मरीजों की कुल संख्या बढ़कर हुई 52. नए सामने आए मरीजों में 3 कन्नूर जिले से, कासरगोड से 6 और एर्नाकुलम जिले से 3 के बताए जा रहे हैं.
6:31 PM (5 वर्ष पहले)

भारत में तेजी से फैल रहा है वायरस

Posted by :- kaushlendra singh
दुनिया के कई देशों में अपना कहर बरपा जा चुका कोरोना वायरस. अब भारत में भी तेजी से फैल रहा है. यही वजह है कि कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है.
6:17 PM (5 वर्ष पहले)

उत्तराखंड बोर्ड ने 23, 24 और 25 मार्च को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कीं

Posted by :- kaushlendra singh
कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड बोर्ड ने अपनी कुछ परीक्षाएं फिलहाल के लिए स्थगित करने का फैसला लिया है. जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड बोर्ड की आगामी 23, 24 और 25 मार्च को होने वाली परीक्षाएं अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं.
6:01 PM (5 वर्ष पहले)

केरल के CM ने विदेश मंत्री को लिखी चिट्ठी

Posted by :- kaushlendra singh
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने विदेश मंत्री जयशंकर को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने मलेशिया के कुआलालंपुर में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने की अपील की है. बता दें कि उड़ानों के रद्द होने के कारण कुछ भारतीय छात्र वहां हवाई अड्डे पर फंसे हुए हैं. इसी वजह से विजयन ने विदेश मंत्री को पत्र लिखकर उन्हें घर वापस लाने के लिए हस्तक्षेप का अनुरोध किया है.
5:52 PM (5 वर्ष पहले)

समस्तीपुर रेलमंडल से खुलने वाली 10 ट्रेनें कल रहेंगी रद्द

Posted by :- kaushlendra singh
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए और जनता कर्फ्यू को ध्यान में रखते हुए समस्तीपुर रेलमंडल से खुलने वाली 10 ट्रेनें 22 मार्च को रद्द रहेंगी.
1 : 15284 जयनगर मनिहारी जानकी एक्सप्रेस रद्द
2 : 15549 जयनगर पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस रद
3 : 14617 बनमनखी अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस रद्द
4 : 12567 सहरसा पटना राज्यरानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस रद्द
5 : 15273 रक्सौल से आंनद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस रद्द
6 : 15216 नरकटियागंज मुजफ्फरपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द
7 : 13164 सहरसा सियालदह हाटे बाजार एक्सप्रेस रद्द
8 : 12203 सहरसा अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द
9 : 15211 दरभंगा अमृतसर जननायक एक्सप्रेस रद्द
10 : 14009 मोतिहारी से आनंद विहार चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस रद्द
Advertisement
5:48 PM (5 वर्ष पहले)

31 मार्च तक बंगाल में सभी रेस्टोरेंट, बार, पब और हुक्का बार बंद

Posted by :- kaushlendra singh
बंगाल सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जारी किया अहम आदेश. ममता सरकार ने दिया सभी रेस्तरां, बार, पब, क्लब, नाइट क्लब, हुक्का बार, मसाज पार्लर, मनोरंजन पार्क, चिड़ियाघर और संग्रहालयों को रविवार से 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश. इसके साथ ही लोगों को सामाजिक समारोहों को टालने या फिर कम से कम संख्या में करने की बात भी कही गई. आदेश का उल्लंघन करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.
5:41 PM (5 वर्ष पहले)

नीतीश कुमार ने जनता कर्फ्यू के दौरान लोगों से घर में रहने की अपील की

Posted by :- kaushlendra singh
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपील की है कि सभी लोग 22 मार्च के जनता कर्फ्यू का पालन करें. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि मैं बिहारवासियों से अपील करता हूं कि प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक अपने घरों से न निकलें. उन्होंने कहा कि जब रात 9 बजे समय समाप्त हो जाए तब भी यथासंभव घर में ही रहें, हर व्यक्ति की सतर्कता ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का उपाय है और इसका अनुभव हमें आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार भी करेगा.
5:08 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर हुई 310

Posted by :- kaushlendra singh
ताजा अपडेट के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 310 हो गई है. इसमें से मौजूदा मरीजों की संख्या 278 है जबकि 28 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं 4 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो चुकी है.
5:05 PM (5 वर्ष पहले)

पंजाब में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 13

Posted by :- kaushlendra singh
कोरोना वायरस के जिस पॉजिटिव मरीज की मौत पंजाब के नवांशहर के बंगा कस्बे में हुई थी. उसके परिवार के 6 सदस्यों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है. इसके अलावा एक और व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वो भी इसी व्यक्ति के संपर्क में आया था.
4:59 PM (5 वर्ष पहले)

देश भर में आज से एक्टिव हो जाएंगी 111 लैब: स्वास्थ्य मंत्रालय

Posted by :- kaushlendra singh
कोरोना वायरस को लेकर सरकार की तैयारियों पर बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शनिवार को कहा कि देश भर में 111 लैब आज से एक्टिव हो जाएंगे.
Advertisement
4:56 PM (5 वर्ष पहले)

रोम से आज भारत लाए जाएंगे 262 लोग

Posted by :- kaushlendra singh
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शनिवार को कहा कि भारत में 1600 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है जिसमें विदेश से आए लोग भी शामिल हैं. आज 262 लोग इटली के रोम से लाए जा रहे हैं जिसमें अधिकतर छात्र हैं. इन लोगों को भी क्वारंटाइन सेंटर्स पर ही रखा जाएगा.
4:51 PM (5 वर्ष पहले)

अयोध्या में बाहरी लोगों की एंट्री हुई बैन

Posted by :- kaushlendra singh
रामनवमी मेले को लेकर अयोध्या जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी, बाहरी लोगों के प्रवेश पर 2 अप्रैल तक लगाया बैन.
4:37 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर हुई 300

Posted by :- kaushlendra singh
ताजा अपडेट के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 300 हो गई है. इसमें से मौजूदा मरीजों की संख्या 268 है जबकि 28 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं 4 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो चुकी है.
4:29 PM (5 वर्ष पहले)

केजरीवाल बोले- फिलहाल लॉकडाउन की जरूरत नहीं

Posted by :- kaushlendra singh
केजरीवाल ने कहा कि विधवा महिलाओं, बुजुर्गों की पेंशन डबल की जा रही है. इसके अलावा नाइट शेल्टर पर बेघरों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं. बुजुर्गों से अपील है कि सुबह की वॉक बंद कर दें. घर पर फैमिली मेंबर से भी दूरी बनाकर रखें. अभी लॉकडाउन की जरूरत नहीं है. अगर जरूरत पड़ी तो लॉकडाउन भी करेंगे लेकिन अभी जरूरत नहीं है.
4:26 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली गरीब परिवारों को मुफ्त मिलेगा राशन: केजरीवाल

Posted by :- kaushlendra singh
गरीब और दिहाड़ी मजदूरों पर बहुत मार पड़ रही है. हम नहीं चाहते कि कोई भूखमरी का शिकार हो. दिल्ली में 72 लाख लोगों को राशन मिलता है. उनका राशन हम बढ़ा रहे हैं. वह फ्री दिया जाएगा. अप्रैल महीने का राशन 30 मार्च देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. लोगों से विनती है कि राशन लेने के लिए लाइन लगाएं तो एक मीटर की दूरी रखें. भीड़ दिखे तो कल आ जाना.
Advertisement
4:24 PM (5 वर्ष पहले)

एक जगह पांच से ज्यादा लोग इकट्ठा न हों: केजरीवाल

Posted by :- kaushlendra singh
पहले हमने आदेश जारी किया था कि एक जगह 20 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते उसे रिवाइज किया जा रहा है. अब 5 से ज्यादा लोग एक जगह इकट्ठा न हों. और अगर हैं भी तो एक मीटर का फासला रखें. एमरजेंसी में लोगों को दिक्कत हो सकती है इसलिए सोचकर फैसला लिया गया कि पचास फीसदी बसें चलने दी जाएं. खुद के कोरंटाइन के लिए होटल में रह रहे लोगों की जीएसटी माफ की जा रही है.
4:19 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना पर बोले सीएम- 22 लोग बाहर से बीमारी लेकर आए

Posted by :- kaushlendra singh
हमें एहतियात बरतना जरूरी है. इटली, ईरान और चीन का उदाहरण हम देख चुके हैं. हम नहीं चाहते कि दिल्ली का हाल वैसा हो, कई कदम उठाए जा रहे हैं. कोरोना से आपको खुद आप ही बचा सकते हो. कोई और नहीं बचा सकता. जो आपको कहा गया वो आप करते रहें. जो उपाय बताए गए उन्हें अपनाते रहिए. डिस्टेंश बना कर रखें. घर में रहे. बहुत जरूरी न हो तो घर के बाहर न निकलें.
3:52 PM (5 वर्ष पहले)

राहुल गांधी बोले- कोरोना वायरस नाज़ुक अर्थव्यवस्था पर कड़ा प्रहार

Posted by :- kaushlendra singh
राहुल गांधी ने कोरोना वायरस को लेकर शनिवार को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने इसे हमारी नाजुक अर्थवयवस्था पर कड़ा प्रहार बताया. इसके साथ ही ही राहुल गांधी ने पीएम मोदी की अपील पर निशाना भी साधा.
3:46 PM (5 वर्ष पहले)

केन्द्रीय गृह सचिव ने 22 मार्च को शाम 5 बजे सायरन बजाने की दी सलाह

Posted by :- kaushlendra singh
केन्द्रीय गृह सचिव ने सभी राज्यों के मुख्य सचिव को लिखी चिट्ठी. चिट्ठी में में उन्होंने कहा है कि सभी राज्यों के शहरी स्थानीय निकाय, पंचायती राज संस्थान, फायर सर्विसेज, पुलिस सर्विसेज, सिविल डिफेंस एंड इंडस्ट्रियल इस्टैब्लिशमेंट को सभी नागरिकों को सूचना देने के लिए 22 मार्च को शाम 5 बजे सायरन बजाने की सलाह दी जानी चाहिए.
3:36 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर हुई 294

Posted by :- kaushlendra singh
ताजा अपडेट के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 294 हो गई है. इसमें से मौजूदा मरीजों की संख्या 262 है जबकि 28 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं 4 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो चुकी है.
Advertisement
3:26 PM (5 वर्ष पहले)

कर्नाटक के धारवाड़ जिले में धारा 144 हुई लागू

Posted by :- kaushlendra singh
कर्नाटक में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए धारवाड़ जिले में धारा 144 लगा दी गई है. जानकारी के मुताबिक ये आदेश आज से 31 मार्च तक के लिए लागू हो सकते हैं.
3:18 PM (5 वर्ष पहले)

लालू से मुलाकात पर लगाई गई पाबंदी

Posted by :- kaushlendra singh
कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए अगले आदेश तक आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से किसी को मिलने की इजाजत नहीं दी जाएगी. यानी लालू से मुलाकात पर अब पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है. बता दें कि शनिवार लालू यादव से मुलाकात का दिन होता है. जेल मेन्यूअल के मुताबिक लालू को शनिवार के दिन अपने पसंद के तीन लोगों से मुलाकात की अनुमति होती है. लेकिन अब अगले आदेश तक लालू यादव से किसी को भी मिलने की इजाजत नहीं होगी.
2:55 PM (5 वर्ष पहले)

वृंदावन का बांके बिहारी मंदिर 31 मार्च तक बंद

Posted by :- Rachit kumar
वृंदावन स्थित ठाकुर बिहारी जी सरकार के पट 31 मार्च तक भक्तों के दर्शन के लिए बन्द रहेंगे. सभी पूजा भोग सेवाएं नियमित चलेंगी. दूसरी ओर कश्मीर में वक्फ बोर्ड के तहत आने वाली सभी मस्जिदों में नमाज पर रोक लगा दी गई है.
2:11 PM (5 वर्ष पहले)

राज्यों में ऐसे हैं कोरोना के हालात

Posted by :- Rachit kumar
केरल में 40 पहुंचा कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा, वहीं महाराष्ट्र में 63, उत्तर प्रदेश में 25, दिल्ली में 26, कर्नाटक में 18, तेलंगाना में 19, लद्दाख में 13 और गुजरात में 13 मामले सामने आए हैं.
2:00 PM (5 वर्ष पहले)

292 हुई मरीजों की तादाद

Posted by :- Rachit kumar
देश में कोरोना वायरस से पीड़ितों के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. दो और मरीज पॉजिटिव मिलने से आंकड़ा अब 292 तक पहुंच गया है.
Advertisement
1:21 PM (5 वर्ष पहले)

यूपी के स्वास्थ्य मंत्री की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

Posted by :- Rachit kumar
योगी आदित्यनाथ सरकार के लिए राहत की खबर आई है. बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के साथ पार्टी में मौजूद यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह की कोरोना रिपोर्ट निगेटेव आई है. जयप्रताप समेत 45 लोगों के सैंपल लिए गए थे, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. इसमें 28 कनिका कपूर के कॉन्टैक्ट के लोग थे .17 अन्य जगह के सैम्पल आए थे.
12:12 PM (5 वर्ष पहले)

कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में प्रसाद चढ़ाने पर रोक

Posted by :- Rachit kumar
कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर में खास इंतजाम किए गए हैं. एंट्री पर सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है और प्रसाद चढ़ाने पर भी रोक लगा दी गई है.
12:08 PM (5 वर्ष पहले)

लद्दाख में 13 लोग कोरोना से संक्रमित

Posted by :- Rachit kumar
लद्दाख में भी कोरोना कहर बरपा रहा है. अब तक 13 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 11 लेह जिले और 2 करगिल में हैं. 
11:42 AM (5 वर्ष पहले)

एलजी ने किया ये ट्वीट

Posted by :- Rachit kumar
11:31 AM (5 वर्ष पहले)

31 मार्च तक कालकाजी मंदिर बंद

Posted by :- Rachit kumar
कोरोना के खतरे को देखते हुए दिल्ली का कालकाजी मंदिर 31 मार्च तक के लिए बंद किया गया.
Advertisement
11:11 AM (5 वर्ष पहले)

आरएसएस ने किया ये ट्वीट

Posted by :- Rachit kumar
वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने ट्वीट कर कहा-माननीय प्रधानमंत्री के 22मार्च के जनता कर्फ्यू के आवाह्न को ध्यान में रख कर शाखायें उस दिन प्रात:6.30से पहले या रात्रि 9.30बजे के बाद लगेंगी. अपने-अपने क्षेत्र,मोहल्ला या सोसायटी में सुविधानुसार कुछ स्वयंसेवक एकत्र होकर भी प्रार्थना कर सकते हैं.
11:06 AM (5 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में 63 पहुंची मरीजों की संख्या

Posted by :- Rachit kumar
महाराष्ट्र सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य में से एक है. यहां पॉजिटिव मामलों की तादाद 63 तक पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, 10 मामले मुंबई के और 1 पुणे से है. कोरोना वायरस के आंकड़ों में यह बड़ा इजाफा है. एक ही दिन में कोरोनावायरस के 11 मामले बढ़ गए.  8 लोग विदेश से आए थे, 3 लोग कोरोनावायरस संक्रमितों के संपर्क में आ गए.
11:04 AM (5 वर्ष पहले)

भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या पहुंची 285

Posted by :- Rachit kumar
भारत में अब तक कोरोना के मामलों की संख्या 285 तक पहुंच गई है. संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है.
10:57 AM (5 वर्ष पहले)

नोएडा के सेक्टर 74 में एक और कोरोना पॉजिटिव केस

Posted by :- deepak kumar
दिल्ली से सटे नोएडा में एक और कोरोना पीड़ित की पुष्टी हुई है. कोरोना वायरस को देखते हुए नोएडा के सेक्टर 74 स्थित एक सोसाइटी को सील कर दिया गया है. फ्लैट में रहने वाले सभी लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई है. 21 मार्च से 23 मार्च के बीच सभी तरह के वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है.
10:52 AM (5 वर्ष पहले)

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमित तीसरा मरीज मिला

Posted by :- deepak kumar
पश्चिम बंगाल में कोरोना पॉजिटिव केस का तीसरा मामला सामने आया है. एक 23 साल की युवती जो इंगलैंड से 19 मार्च को कोलकाता पहुंची थी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. वह जब पहुंची तो उसे फीवर हो रहा था. एयरपोर्ट से ही उसे ID हॉस्पिटल भेज दिया गया है.
Advertisement
10:42 AM (5 वर्ष पहले)

वाराणसी में 39 पार्षदों को होम कोरेनटाइन में रहने का निर्देश

Posted by :- deepak kumar
वाराणसी में एहतियातन 39 पार्षदों को होम कोरेनटाइन में रहने का निर्देश मिला है. वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा ने यह निर्देश जारी किया है. सभी 39 पार्षद शुक्रवार को आंध्र प्रदेश और केरल से नगर निगम द्वारा भेजे गए एक्स्पोजर विजिट पूरा करके लौटे हैं. इतना ही नहीं वाराणसी एयरपोर्ट पर उनकी स्क्रीनिंग भी नहीं हुई थी. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सभी 39 पार्षदों के घरों में जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजे जाने और थर्मल स्क्रीनिंग करने की जानकारी अपने पत्र के जरिए दी है.
10:26 AM (5 वर्ष पहले)

35 लाख मजदूरों को होगा फायदा

Posted by :- Rachit kumar
सीएम योगी ने कहा- श्रम विभाग में 20 लाख 37 हजार पंजीकृत श्रमिकों, दैनिक सफाईकर्मी ढेले वाले 15 लाख लोगों को भी भरण-पोषण के तौर पर एक हजार रुपये उनके एकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे
10:17 AM (5 वर्ष पहले)

सीएम योगी बोले- 23 मरीज कोरोना से संक्रमित, 9 लोग ठीक हुए

Posted by :- Rachit kumar
सीएम योगी ने कहा कि यूपी में 23 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनमें से 9 लोग ठीक हुए हैं. उन्होंने बताया कि खतरे को देखते हुए मॉल, स्कूल और कॉलेजों को बंद रखना पड़ा.
10:13 AM (5 वर्ष पहले)

सीएम योगी आदित्यनाथ का ऐलान- दिहाड़ी मजदूरों को 1 हजार का रुपये का भत्ता

Posted by :- Rachit kumar
कोरोना वायरस से निपटने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है. रोजाना कमाने वाले मजदूरों के लिए 1 हजार रुपये के भत्ते का ऐलान किया है.
9:54 AM (5 वर्ष पहले)

यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ने दिया सैंपल, दिल्ली में 26 हुई मरीजों की संख्या

Posted by :- Rachit kumar
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए दिया सैंपल, आज शाम तक आएगी रिपोर्ट. वहीं दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है.
Advertisement
9:49 AM (5 वर्ष पहले)

कोरोना वायरस और कम यात्री होने के कारण ये ट्रेनें रद्द

Posted by :- Rachit kumar


1. दिनांक 21.03.20 से 31.03.20 तक सहरसा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13205 सहरसा पाटलिपुत्र एक्सप्रेस

2.  दिनांक 22.03.20 से 01.04.20 तक पाटलिपुत्र से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13206 पाटलिपुत्र सहरसा एक्सप्रेस

3.  दिनांक 21.03.20 और 22.03.20 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 63311/63312 मुजफ्फरपुर-रक्सौल-मुजफ्फरपुर  मेमू,  55504/55503 सहरसा -सुपौल-सहरसा डेमू , 63344/63343 समस्तीपुर-सहरसा-समस्तीपुर मेमू, 75209/75210 समस्तीपुर-दरभंगा-समस्तीपुर पैसेंजर रद्द रहेगी

4. दिनांक 23.03.20 एवं 30.03.20 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22460 आनंद विहार-मधुपुर हमसफ़र एक्सप्रेस

5. दिनांक 24.03.20 एवं 31.03.20 को मधुपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22459 मधुपुर-आनंद विहार हमसफ़र एक्सप्रेस

6.दिनांक 25.03.20  को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22466 आनंद विहार-मधुपुर  एक्सप्रेस

7.दिनांक 26.03.20 को मधुपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22465 मधुपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस

8. दिनांक 26.03.20 को डिब्रूगढ़ से खुलने वाली गाड़ी संख्या 20503 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

9. दिनांक 29.03.20 को नई दिल्ली  से खुलने वाली गाड़ी संख्या 20506  नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस

10. दिनांक 22, 26 एवं 29.03.20 को रांची से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12453 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

11.  दिनांक 21, 25 एवं 28.03.20 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12454 नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस

12. दिनांक 24, 26 एवं 31.03.20 को लखनऊ से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14262   लखनऊ-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन एक्सप्रेस

13. दिनांक 25 एवं 27.03.20 तथा 01.04.20 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14261  पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-लखनऊ एक्सप्रे

14. दिनांक 23.03.20 से 03.04.20 तक दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15956 दिल्ली-डिब्रूगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल

15. दिनांक 21.03.20 से 31.03.20 तक  पाटलिपुत्र एवं लखनऊ से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12529/12530   पाटलिपुत्र-लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस

16. दिनांक 23, 26, 30.03.20 एवं 02.04.20 को बरौनी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14523 बरौनी- अंबाला हरिहरनाथ एक्सप्रेस

17. दिनांक 21, 24, 28, 31.03.20 को अंबाला से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14524 अंबाला- बरौनी हरिहरनाथ एक्सप्रेस
9:38 AM (5 वर्ष पहले)

भारत में 271 हुई कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या

Posted by :- Rachit kumar
भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 271 तक पहुंच गई. भारत में तेजी से कोरोना वायरस के मरीज बढ़े हैं.
8:49 AM (5 वर्ष पहले)

पंजाब में सुनसान पड़ी है सड़कें

Posted by :- deepak kumar
पंजाब के अमृतसर शहीद मदन लाल ढिंगरा अंतर्राज्यीय बस अड्डा खाली पड़ा है. थोड़ी बहुत बसें नजर आ रही हैं. गिने-चुने लोग देखने को मिल रहे हैं. जाहिर है पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बस सेवाएं स्थगित कर दी हैं. इसलिए सड़के भी वीरान नजर आ रही है.

8:28 AM (5 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र गुरु तेग बहादुर रेलवे स्टेशन खाली

Posted by :- deepak kumar
महाराष्ट्र गुरु तेग बहादुर रेलवे स्टेश पर इक्के-दुक्के लोग ही दिख रहे हैं. दरअसल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को घोषणा की है कि सभी जरूरी सुविधाओं को छोड़कर, अन्य ऑफिस और दुकानें बंद रहेंगी. 31 मार्च तक महाराष्ट्र के चार शहरों - मुंबई शहरी क्षेत्र, पुणे, नागपुर और पिंपरी चिंचवाड़ में लॉक डाउन घोषित किया गया है. इस वजह से लोकर ट्रेन के यात्री नजर नहीं आ रहे हैं. 
8:22 AM (5 वर्ष पहले)

लोकमान्य तिलक टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर भीड़

Posted by :- deepak kumar
कोरोना वायरस की वजह से मुंबई शहर में काम कर रहे लोग अब अपने राज्य के लिए रवाना हो रहे हैं. मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. स्टेशन पर मौजूद एक यात्री ने कहा, 'मेरे पास कंफर्म टिकट थी इसके बावजूद मुझे अपनी सीट नहीं मिली. ट्रेन के अंदर काफी ज्यादा लोग हैं. मेरे घरवालों ने वापस आने को कहा है इसलिए वापस जा रहे हैं. 
Advertisement
8:13 AM (5 वर्ष पहले)

कनिका कपूर के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज

Posted by :- deepak kumar
लखनऊ के पुलिस आयुक्त सुजीत पांडे ने बताया कि कनिका के खिलाफ खतरनाक बीमारी फैलाने की संभावना वाली हरकत करने के मुख्य आरोप में भारतीय दंड विधान की धारा 269, 270 और 188 के तहत सरोजिनी नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि यह मुकदमा लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की तहरीर पर दर्ज किया गया है. कनिका के खिलाफ हजरतगंज और गोमती नगर थानों में दो और मुकदमे दर्ज हो सकते हैं.

Advertisement
Advertisement