scorecardresearch
 

श्यामा प्रसाद मुखर्जी RURBAN मिशन को मंजूरी, गांवों में मिलेगी शहर जैसी सुविधाएं

श्यामा प्रसाद मुखर्जी RURBAN मिशन को केंद्रीय  मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है. इस योजना का उद्देश्य गांवों में शहर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराना है. इस योजना के लिए 5,200 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है. इसकी घोषणा पिछले साल के बजट में की गई थी.

Advertisement
X
RURBUN मिशन को कैबिनेट की मंजूरी
RURBUN मिशन को कैबिनेट की मंजूरी

श्यामा प्रसाद मुखर्जी RURBAN मिशन को केंद्रीय  मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है. इस योजना का उद्देश्य गांवों में शहर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराना है. इस योजना के लिए 5,200 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है. इसकी घोषणा बजट में की गई थी.

श्यामा प्रसाद मुखर्जी Rurban मिशन ग्रामीण क्षेत्रों में एकीकृत परियोजना आधारित बुनियादी सुविधाएं देने के लिए शुरू किया जाएगा. बजट भाषण पेश करने के दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि इस योजना में आर्थिक गतिविधियों और कौशल विकास भी शामिल होगा.

"श्यामा प्रसाद मुखर्जी Rurban मिशन" आर्थिक गतिविधियों और कौशल विकास सहित ग्रामीण क्षेत्रों में एकीकृत परियोजना आधारित बुनियादी सुविधाओं देने के लिए है. इसके लिए साल 2014-15 में 90 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement