scorecardresearch
 

ट्रैफिक समस्या से निजात पाने की पहल, गुड़गांव में हर मंगलवार होगा 'कार फ्री डे'

गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस शहर की सड़कों से भीड़भाड़ को कम करने और लोगों को परिवहन के वैकल्पिक साधनों का इस्तेमाल करने की दिशा में प्रोत्साहित करने की कोशिश के तहत हर मंगलवार को ‘कार फ्री डे’ मनाएगी. 22 सितंबर को वर्ल्ड कार फ्री डे के मौके पर पहल की शुरुआत की जाएगी.

Advertisement
X

गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस शहर की सड़कों से भीड़भाड़ को कम करने और लोगों को परिवहन के वैकल्पिक साधनों का इस्तेमाल करने की दिशा में प्रोत्साहित करने की कोशिश के तहत हर मंगलवार को ‘कार फ्री डे’ मनाएगी. 22 सितंबर को वर्ल्ड कार फ्री डे के मौके पर पहल की शुरुआत की जाएगी.

शहर ‘कार फ्री डे’ मनाएगा जो गुड़गांव प्रशासन की एक पहल है. इसका आयोजन गुड़गांव यातायात पुलिस और गुड़गांव नगर निगम नासकॉम, एम्बर्ग इंडिया, राहगीरी फाउंडेशन और रैपिड मेट्रो की मदद से कर रहे हैं.

संयुक्त पुलिस आयुक्त भारती अरोड़ा ने बताया कि गुड़गांव में हर साल एक लाख नई कारों का पंजीकरण होता है जिसे देखते हुए शहर के लिए ‘कार फ्री’ चुनौती लेने का सही समय है.

गौरतलब है कि गुड़गांव एनसीआर में सबसे तेजी से विकास कर रहे शहरों में है. इस मिलेनियम सिटी तक का दर्जा दिया जाता है लेकिन शहर में तेजी से बढ़ रही आबादी और नई रिहाइशों के कारण भीड़ भी बढ़ी है और अब ट्रैफिक संभालना मुश्किल काम साबित हो रहा है. ट्रैफिक पुलिस ने इसी का हल ढूंढने की कोशिश के तहत कार फ्री डे की शुरुआत की योजना बनाई है.

Advertisement
Advertisement