बृजमोहन मोहन बंसल ने इंडियन आयल कापरेरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया. वह कंपनी के अध्यक्ष के साथ-साथ योजना एवं व्यवसाय विकास निदेशक का कामकाज भी दखेंगे.
बंसल ने सार्थक बेहुरिया का स्थान लिया है. बेहुरिया कंपनी के अध्यक्ष के तौर पर पांच साल का कार्यकाल समाप्त होने के बाद 28 फरवरी को सेवानिवृत हो गये. इंडियन आयल कॉपरेरेशन सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम उत्पादों का कारोबार करने वाली फॉर्च्यून 500 कंपनी है.
बंसल दिल्ली आईआईटी से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक और प्रोसेस प्लांट इंजीनियरिंग में डीआईआईटी हैं. उनका तेल और गैस क्षेत्र में 35 वर्ष का लंबा अनुभव है और उन्होंने व्यवसाय विकास, अनुसंधान एवं विकास और तकनीकी सेवाओं के क्षेत्र में काम किया है. वह इंडियन आयल के कई संयुक्त उद्यमों का भी नेतृत्व कर रहे हैं.