scorecardresearch
 

कुंभ पर बनाए विज्ञापन पर भड़के लोग, ट्रेंड हुआ ‘Boycott Hindustan Unilever’

Hindustan Unilever Kumbh Ad हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के चाय ब्रांड ब्रूक बॉन्ड रेड लेबल के एक विज्ञापन को लेकर विवाद हो गया है. ट्विटर पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताते हुए #BoycottHindustanUnilever को ट्रेंड कराना शुरू कर दिया है.

Advertisement
X
विज्ञापन से लिया गया स्क्रीनशॉट
विज्ञापन से लिया गया स्क्रीनशॉट

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीते एक महीने से जारी कुंभ मेला अब समाप्त हो गया है. लेकिन मेले के खत्म होते एक नया विवाद हुआ है. देश की बड़ी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के चाय ब्रांड ब्रुक बॉन्ड रेड लेबल एक विज्ञापन पर कई तरह की आपत्ति आई हैं. गुरुवार सुबह से ही ट्विटर पर #BoycottHindustanUnilever ट्रेंड कर रहा है. HUL का विरोध करने वालों में योगगुरु रामदेव भी शामिल हैं और उन्होंने ने भी इसके खिलाफ ट्वीट किया है.

क्या है विवाद?

दरअसल, कुंभ को लेकर ब्रूक बॉन्ड रेड लेबल ने एक विज्ञापन बनाया है जिसमें पिता-पुत्र की कहानी बताई गई है. विज्ञापन में दिखाया गया है कि एक पुत्र अपने पिता को लेकर कुंभ में जाता है और उन्हें वहां छोड़ कर आने की कोशिश करता है, हालांकि बाद में उसे अपनी गलती का आभास होता है और वह फिर अपने पिता को साथ लेता है.

Advertisement

 

किस बात पर आपत्ति?

इस विज्ञापन के प्रचार को लेकर हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड की ओर से जो ट्वीट किया गया, उसके कारण विवाद बढ़ता गया है. दरअसल, HUL ने ट्वीट किया था कि कुंभ एक ऐसी जगह है जहां पर बूढ़े लोगों को छोड़ दिया जाता है, क्या ये दुख की बात नहीं है कि हम अपने बुजुर्गों का ख्याल नहीं रखते. रेड लेबल चाय लोगों को अपने बड़ों की इज्जत करने के लिए प्रोत्साहित करती है.

किसने किया विरोध?

इस विज्ञापन के वायरल होने के बाद लोगों ने ट्विटर पर HUL का विरोध करना शुरू किया. कई लोगों ने लिखा कि वह HUL के सभी ब्रांडों का बायकॉट करेंगे और लोगों से भी अपील करेंगे कि इसका इस्तेमाल ना करें. इसके अलावा कई बड़ी हस्तियों ने भी HUL के खिलाफ ट्वीट किया.

योगगुरु रामदेव ने भी ट्विटर पर लिखा, ‘’ईस्ट इंडिया कंपनी से लेकर यूनिलीवर तक इनका यही असली चरित्र है, देश को आर्थिक-वैचारिक रूप से दरिद्र करना और अपना आर्थिक उपनिवेशवाद कायम करना ही उनका एकमात्र लक्ष्य है, इनका बहिष्कार क्यों न करें? इनके लिए हर चीज सामान है हमारे लिए माता-पिता भगवान हैं!’’

 

विरोध के बाद बदला ट्वीट!

HUL की ओर से अभी कोई बयान तो नहीं आया है, लेकिन अपने पिछले ट्वीट को सुधारते हुए कंपनी ने नया ट्वीट किया. नए ट्वीट में लिखा गया है कि रेड लेबल उन लोगों का हाथ पकड़ने के लिए प्रोत्साहित करता है, जिनकी वजह से हम हैं. साथ ही इस ट्वीट में नए विज्ञापन को भी साझा किया गया है.

Advertisement
Advertisement