scorecardresearch
 

भाजपा का आरोप, नक्सलवाद से निपटने में विफल रही संप्रग

नक्सलवाद के प्रसार को संप्रग की विफलता बताते हुए भाजपा ने दावा किया कि राजग के शासनकाल में जहां नक्सल प्रभावित 60 जिले थे वहीं संप्रग के समय यह संख्या वर्तमान में 270 जा पहुंची है.

Advertisement
X

नक्सलवाद के प्रसार को संप्रग की विफलता बताते हुए भाजपा ने दावा किया कि राजग के शासनकाल में जहां नक्सल प्रभावित 60 जिले थे वहीं संप्रग के समय यह संख्या वर्तमान में 270 जा पहुंची है.

भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘नक्सलवाद को नहीं समझ पाने और पर्याप्त कदम उठाने में संप्रग सरकार की विफलता के कारण यह समस्या फैल रही है.’’

Advertisement
Advertisement