scorecardresearch
 

आतंकी धमाके में बाल-बाल बचीं बिपाशा बसु

मुंबई के विले पार्ले इलाके में आतंकियों के ब्लास्ट में अभिनेत्री बिपाशा बसु बाल-बाल बच गईं.

Advertisement
X

मुंबई के विले पार्ले इलाके में आतंकियों के ब्लास्ट में अभिनेत्री बिपाशा बसु बाल-बाल बच गईं.

बिपाशा एक शूटिंग ख़त्म करने के बाद घर लौट रही थीं. विले पार्ले में जिस वक्त आतंकवादियों ने धमाका किया था, उसके करीब दो मिनट बाद ही बिपाशा की गाड़ी वहां पहुंची. बिपाशा ने अपनी गाड़ी रोकी, तो चारों ओर अफरातफरी का माहौल था.

आज तक को भेजे एसएमएस में बिपाशा ने कहा कि वह उनके जीवन की सबसे डरावनी रात थी. यह एक परेशान करने वाला दौर है. उन्‍होंने कहा कि भगवान से यही दुआ है कि यह दौर जल्द ही ख़त्म हो जाए.

बिपाशा ने बेगुनाहों की हिफाज़त के लिए अपनी जान जोखिम में डालने वाले जवानों की बहादुरी को भी सलाम किया. उन्‍होंने कहा है कि आतंक का सख्ती से सफाया किया जाना चाहिए.

मुंबई में हुए आंतकी हमलों में घायल होने वालों में हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता माइकल रूडर भी शामिल हैं. रूडर मुंबई में एक मेडिटेशन कैंप में हिस्सा लेने के लिए आए थे. रूडर के साथ मेडिटेशन कैंप में हिस्सा लेने के लिए आए दो कनाडा के नागरिक भी जख्मी हो गए हैं.

Advertisement
Advertisement