scorecardresearch
 

जारी है अमर सिंह की अमर कथा

अमर सिंह की अमर कथा जारी है. यूपी के हरदोई में एक रैली में अमर सिंह ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी के खिलाफ दिल की सारी भड़ास निकाल दी. क्षत्रिय महासभा की रैली में पहुंचे अमर को सुनने उतनी भीड़ तो नहीं जुटी लेकिन उनके तेवर यही बता रहे थे कि वो नई जमीन तैयार करने में लगे हैं.

Advertisement
X

अमर सिंह की अमर कथा जारी है. यूपी के हरदोई में एक रैली में अमर सिंह ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी के खिलाफ दिल की सारी भड़ास निकाल दी. क्षत्रिय महासभा की रैली में पहुंचे अमर को सुनने उतनी भीड़ तो नहीं जुटी लेकिन उनके तेवर यही बता रहे थे कि वो नई जमीन तैयार करने में लगे हैं.

उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले में क्षत्रिय समाज की रैली में कुछ शायराना अंदाज में दिखे अमर सिंह. समाजवादी पार्टी से निकाले जाने के बाद पहली बार किसी सभा में पहुंचे अमर सिंह, मुलायम सिंह के खिलाफ तो खुलकर कुछ नहीं बोले लेकिन एसपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता को खूब खरी खोटी सुनाई. अमर के दिल का गुबार मुलायम सिंह के भाई राम गोपाल यादव पर भी निकला.

इस बीच कभी अमर सिंह को भला-बुरा कहनेवाले एसपी के पूर्व नेता आजम खान का मानना है कि अमर सिंह को मनाने की फिर से कोशिश होनी चाहिए. वैसे हरदोई में अमर सिंह की सभा में ज्यादा भीड़ नहीं जुटी लेकिन उनका तेवर देखकर साफ लगा कि वो अभी से नई राजनीतिक जमीन तैयार करने में जुट गए हैं.

Advertisement
Advertisement