scorecardresearch
 

भारत में जेहाद छेड़ सकता है आतंकी संगठन अलकायदा: IB रिपोर्ट

आतंकवादी संगठन अल-कायदा भारत में जिहाद छेड़ सकता है. आईबी की रिपोर्ट के मुताबिक, अल-कायदा की नजर अब भारत में आतंक फैलाने की है.अल-कायदा भारत में जिहाद छेड़ने के लिए जमीन तैयार करने में लगा हुआ है.

Advertisement
X
अमन के लिए खतरा है अलकायदा
अमन के लिए खतरा है अलकायदा

आतंकवादी संगठन अलकायदा भारत में जेहाद छेड़ सकता है. आईबी की रिपोर्ट के मुताबिक, अलकायदा की नजर अब भारत में आतंक फैलाने की है. अलकायदा भारत में जेहाद छेड़ने के लिए जमीन तैयार करने में लगा हुआ है.

मेल टुडे की खबर के मुताबिक आईबी रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि अलकायदा भारत में आखिरी जंग छेड़ने की योजना बना रहा है. अलकायदा के पास पहले से ही जिहादियों की संख्या काफी है. रिपोर्ट में इस संगठन का लक्ष्य 'गजवा-ए-हिंद' बताया गया है, जिसका मतलब आखिरी जंग होता है.

गजवा-ए-हिंद के तहत, भारत में लड़ाई के बाद जेहादियों का कब्जा होने और जेहादियों में शामिल लोगों को मरने के बाद जन्नत मिलने की बात कही जाती है.

सूत्रों के मुताबिक, इन लोगों ने सुरक्षा को भेदने के मकसद से काम करना शुरू कर दिया है. अलकायदा ने पश्चिमी एशिया में अपना आतंकी नेटवर्क बढ़ाने के लिए काम भी तेज कर दिया है. इस आतंकी संगठन जिसमें शुरुआती दौर में अरब देशों के लड़ाकों को शामिल किया जाता था. लेकिन अब इस आतंकी संगठन में कश्मीरी युवाओं की भर्ती की जा रही है.

Advertisement

गजवा-ए-हिंद में शामिल होने के लिए तालिबान और अलकायदा से जुड़े संगठन भी शामिल हो रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में जिहाद को फैलाने के लिए ये सारी आतंकी ताकतें इकट्ठा हो रही हैं. कश्मीर से संबंधित गुटों ने इस बात के संकेत दिए हैं कि उनके पास जिहादी तैयार हैं. रिपोर्ट में कई जगह इस बात का दावा किया है कि अल-कायदा तेजी से भारत में अपने पैर पसार रहा है.

अलकायदा की अंग्रेजी वेबसाइट अजान का इस्तेमाल इन दिनों अपने आतंकी गुटों तक संदेश पहुंचाने के लिए किया जा रहा है. इस वेबसाइट को हर कोई नहीं देख सकता है. संगठन जिसे इस वेबसाइट की सामग्री या संदेश देना चाहता है. उन्हें ई-मेल बदलने के साथ वेबसाइट के जरिए ही विचारधारा फैलाने और संदेश पहुंचाने के लिए किया जा रहा है.

गृह मंत्रालय के अधिकारी के मुताबिक, इस बारे में जल्द ही कदम उठाने की जरूरत है. बीते दिनों ये खबरें भी आईं थीं कि आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान ने कश्मीर में अपनी शाखा खोली है. ऐसे में आईबी की इस रिपोर्ट ने खतरे की नई घंटी बजा दी है.

Advertisement
Advertisement