scorecardresearch
 

चेन्‍नई में आपात स्थितियों में उतारा गया विमान

सउदी अरब के जेद्दा जानेवाली एक उड़ान को सोमवार को उस समय रद्द कर दिया गया, जब उड़ान भरते समय चालक ने विमान के एक इंजन में से धुंआ निकलते हुए देखा. इसके बाद चालक ने विमान को सुरक्षित वापस उतार लिया.

Advertisement
X

सउदी अरब के जेद्दा जानेवाली एक उड़ान को सोमवार को उस समय रद्द कर दिया गया, जब उड़ान भरते समय चालक ने विमान के एक इंजन में से धुंआ निकलते हुए देखा. इसके बाद चालक ने विमान को सुरक्षित वापस उतार लिया.

इस विमान में कुल 182 लोग सवार थे. हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार विमान उड़ान भरने से पहले जब रनवे पर चल रहा था तो चालक ने इंजन से धुंआ निकलते हुए देखा. इसके बाद उसने नियंत्रण कक्ष से संपर्क स्थापित कर विमान को तुरंत उतार लिया.

इसके बाद विमान के सभी यात्रियों को तुरंत बाहर निकाल लिया गया ताकि विशेषज्ञ किसी तरह की तकनीकी खराबी का मुआयना कर सकें. बाद में तीन घंटे की देरी से विमान को उसके गंतव्य के लिए रवाना किया गया.

Advertisement
Advertisement