scorecardresearch
 

महिपाल को कांग्रेस फंसा रही है: लीला मदेरणा

भंवरी देवी के लापता होने के मामले में सीबीआई संदिग्‍धों से पूछताछ कर रही है. सीबीआई ने कांग्रेस विधायक मलखान सिंह और पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा की पत्‍नी लीला मदेरणा से पूछताछ की.

Advertisement
X
भंवरी देवी केस में फंसे मदेरणा
भंवरी देवी केस में फंसे मदेरणा

भंवरी देवी के लापता होने के मामले में सीबीआई संदिग्‍धों से पूछताछ कर रही है. सीबीआई ने कांग्रेस विधायक मलखान सिंह और पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा की पत्‍नी लीला मदेरणा से पूछताछ की.

लीला मदेरणा ने कहा है कि उनके पति महिपाल मदेरणा निर्दोष हैं. उन्‍होंने कहा कि भंवरी देवी के मामले में उनके पति को कांग्रेस जबरन फंसा रही है. सीबीआई ने भंवरी देवी की आपत्तिजनक दृश्‍यों वाली सीडी की तलाश में छापेमारी भी की.

इससे पहले भंवरी देवी और राजस्थान के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा को कथित रूप से आपत्तिजनक स्थिति में दिखाने वाली सीडी के प्रसारण को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने दो समाचार चैनलों को कारण बताओ नोटिस जारी किए. सरकार ने सीडी दिखाने वाले चैनलों से पूछा है कि उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाए. इन चैनलों को इस सीडी का फिर से प्रसारण नहीं करने का निर्देश भी दिया गया है.

Advertisement
Advertisement