scorecardresearch
 

मैंने भी शादी नहीं की और मैं खुश हूं: उमा

राहुल गांधी के शादी नहीं करने के कथित रूप से उदास रहने संबंधी भाजपा के मुखपत्र कमल संदेश में की गई टिप्पणी पर चुटकी लेते हुए तेज तर्रार साध्वी नेता उमा भारती ने कहा है कि विवाह तो उन्होंने भी नहीं किया और वह खुश हैं.

Advertisement
X
उमा भारती
उमा भारती

राहुल गांधी के शादी नहीं करने के कथित रूप से उदास रहने संबंधी भाजपा के मुखपत्र कमल संदेश में की गई टिप्पणी पर चुटकी लेते हुए तेज तर्रार साध्वी नेता उमा भारती ने कहा है कि विवाह तो उन्होंने भी नहीं किया और वह खुश हैं.

उमा ने संवाददाताओं के साथ खुशगवार बातचीत के दौरान यह बात कही. उनसे सवाल किया गया था कि ‘कमल संदेश’ में कहा गया है कि राहुल इसलिए दुखी रहते हैं कि उनका विवाह नहीं हुआ है. साध्वी नेता ने इस सवाल पर हंसते हुए कहा, आपने गलत व्यक्ति से यह प्रश्न किया है. विवाह तो मैंने भी नहीं किया है. ठहाकों के बीच उन्होंने कहा, ‘मैंने विवाह नहीं किया है और मैं बहुत संतुष्ट और खुश हूं.’

शादी मामले से इतर हालांकि, उमा ने राहुल को आड़े हाथ लेते हुए कहा, ‘इस गुरू-चेला जोड़ी (दिग्विजय सिंह तथा राहुल गांधी) का एक ही काम है. कभी आजमगढ़ की ‘तीर्थयात्रा’ पर जाना. कभी पैदल चल देना. कभी कहीं खड़े होकर पकौड़े खा लेना और इस सबमें नाकाम होने के बाद ओबीसी आरक्षण कोटा में से मुसलमानों को कोटा देने का घिनौना काम कर डालना.’

Advertisement

उन्होंने कहा कि वह यह नहीं बताएंगी कि इनमें गुरू कौन है और चेला कौन, क्योंकि ये दोनों अपनी गुरु चेला की भूमिका को समय समय पर बदलते भी रहते हैं.

Advertisement
Advertisement