scorecardresearch
 

जनता के बीच विश्वास खो चुकी है संप्रग सरकार: जोशी

लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. मुरली मनोहर जोशी ने कहा है कि भ्रष्टाचार व घोटालों के तमाम आरोपों से घिरी संप्रग सरकार जनता के बीच विश्वास खो चुकी है.

Advertisement
X
मुरली मनोहर जोशी
मुरली मनोहर जोशी

लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. मुरली मनोहर जोशी ने कहा है कि भ्रष्टाचार व घोटालों के तमाम आरोपों से घिरी संप्रग सरकार जनता के बीच विश्वास खो चुकी है. सरकार को मध्यावधि चुनाव की घोषणा कर देनी चाहिए और भाजपा इसके लिए पूरी तरह तैयार है.

चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें

जोशी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पी चिदंबरम जो भी बहाने बना लें, 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते. वित्त मंत्री पद पर रहनते चिदंबरम के पास भिन्न विभागों द्वारा तैयार टूजी स्पेक्ट्रम की फाइल आयी थी.

जोशी ने कहा कि यदि उस वक्त चिदंबरम ने ध्यान दिया होता तो निश्चित ही यह घोटाला न होता. वह इस मामले में पूरी तरह जिम्मेदार है. उन्हें मंत्रिपरिषद से हट जाना चाहिए और यदि वह नहीं हटते तो प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उन्हें बख्रास्त कर देना चाहिए.

Advertisement

आरटीआई संबंधी प्रधानमंत्री के हालिया बयान पर जोशी ने कहा कि आरटीआई एक सशक्त यंत्र है और उसके जरिये लोगों को बहुत सी जानकारियां मिल रही है. वस्तुत: देश की सुरक्षा से जुड़े मसलों और अंतरराष्ट्रीय संबंधों की बात छोड़ दे तो अन्य चीजों के बारे में जानकारियां हासिल करने का देश की जनता को हक है.

जोशी ने दावा किया कि केन्द्र सरकार इस समय अपने काले कारनामों को छुपाने में लगी हुयी है, तभी तो उसका देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं है. चीन ने अंतरराष्ट्रीय सीमा में भारतीय पोत को खदेड़ दिया, यह बात वियतनाम से पता चली. इधर, अंबाला में भारी मात्रा में बरामद विस्फोटक अंदरुनी हालात खुद ही बयां करते है.

Advertisement
Advertisement