scorecardresearch
 

यूपी: इलाज करने वाला वार्डब्वाय हुआ निलम्बित

उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल में बुलंदशहर के जिला अस्पताल में मरीज के पैर में टांके लगाने वाले वार्डब्वाय को निलम्बित करके सम्बन्धित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को हटा दिया.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल में बुलंदशहर के जिला अस्पताल में मरीज के पैर में टांके लगाने वाले वार्डब्वाय को निलम्बित करके सम्बन्धित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को हटा दिया.

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने बताया कि बुलंदशहर जिला अस्पताल में पिछले दिनों एक घायल लड़के को वार्डब्वाय द्वारा टांके लगाये जाने के मामले की मेरठ के अपर स्वास्थ्य निदेशक से करायी गयी जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आरोपी कर्मी को निलम्बित कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि चूंकि वार्डब्वाय द्वारा टांके लगाये जाने के वक्त सम्बन्धित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक शिशिर कुमार वहां मौजूद थे, लिहाजा उन्हें भी हटा दिया गया है. हसन ने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में पहले के मुकाबले बहुत सुधार हो चुका है.

उन्होंने कहा, ‘हम जनता को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि उन्हें अच्छी से अच्छी दवाएं मिलेंगी. हम कमियां दूर करने की कोशिश करेंगे. बेईमान, भ्रष्ट और नाकारा डाक्टरों को बर्खास्‍त करेंगे.’

गौरतलब है कि कुछ चैनलों में हाल में बुलंदशहर के जिला अस्पताल में एक वार्ड ब्वाय द्वारा किसी मरीज के पैर में टांके लगाये जाने की खबरें प्रसारित की गयी थी. स्वास्थ्य मंत्री ने इसका संज्ञान लेते हुए मेरठ के अपर स्वास्थ्य निदेशक को मामले की जांच करने के आदेश दिये थे.

Advertisement
Advertisement