scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश में चुनाव बाद गठजोड़ के बारे में शीर्ष नेतृत्व फैसला करेगा : खुर्शीद

 कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने आज कहा कि उत्तरप्रदेश में चुनाव बाद गठजोड़ के बारे में पार्टी का शीर्ष नेतृत्व फैसला करेगा.

Advertisement
X

खुर्शीद से केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के उस बयान के बारे में पूछा गया था जिसमें उन्होंने पार्टी के बसपा के साथ गठजोड़ करने का पक्ष लिया था. कांग्रेस ने हालांकि तुरंत वर्मा के बयान से अपने आप को अलग कर लिया था.

एमिटी विश्वविद्यालय में खुर्शीद ने संवाददाताओं से कहा,‘मुझे कोई फिक्र नहीं है और न ही चुनाव के दौरान मेरी रातों की नींद खराब हुई क्योंकि मैं आश्वस्त हूं कि उत्तरप्रदेश में पार्टी अभी भी दौड़ में है. मुझे विश्वास है कि पश्चिमी उत्तरप्रदेश में पार्टी की अच्छी संभावनाएं हैं’. उन्होंने कहा कि वास्तविक स्थिति छह मार्च को सामने आयेगी.

Advertisement
Advertisement