scorecardresearch
 

‘सट्टे के लिये शोएब और सानिया भी गुनहगार’

इस्लामी धर्मगुरुओं और जानकारों का मानना है कि देश की सबसे बड़ी ‘मैरेज मिस्ट्री’ बनकर उभरी शोएब-सानिया की होने वाली शादी को लेकर लगाए जा रहे सट्टे के लिये यह सेलेब्रिटी जोड़ी खासकर शोएब भी जिम्मेदार हैं.

Advertisement
X

इस्लामी धर्मगुरुओं और जानकारों का मानना है कि देश की सबसे बड़ी ‘मैरेज मिस्ट्री’ बनकर उभरी शोएब-सानिया की होने वाली शादी को लेकर लगाए जा रहे सट्टे के लिये यह सेलेब्रिटी जोड़ी खासकर शोएब भी जिम्मेदार हैं.

धर्मगुरुओं का मानना है कि खेल की दुनिया से जुड़ी इन हस्तियों ने अपने साथ एक विवाद के अलावा अप्रत्यक्ष रूप से सट्टा रूपी गुनाह को भी गले लगा लिया है. दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मौलाना मुकर्रम अहमद ने कहा कि शादी को लेकर लग रहे सट्टे के लिये कहीं न कहीं शोएब और शादी के प्रकरण पर उनका साथ देने की वजह से सानिया भी जिम्मेदार हैं.

मौलाना ने कहा कि इस्लामी कानून के मुताबिक सट्टा लगाना हराम है और अपनी तथाकथित पहली शादी को लेकर पैदा हुई स्थिति और अब सानिया के साथ शादी पर लग रहे सट्टे के लिये शोएब अपेक्षाकृत कहीं ज्यादा जिम्मेदार हैं.

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि शोएब ने अपनी शादी की बातों को सुलझाने के बजाय उन्हें उलझा दिया. इसी बात से अटकलें पैदा हुईं नतीजतन हर डावाडोल चीज पर सट्टा लगाने वाले सटोरिये अपने काम में जुट गए. दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना अहमद बुखारी ने कहा कि सानिया और शोएब की शादी को लेकर जारी बहस पूरी तरह फुजूल है. उन्होंने कहा कि मीडिया इस मामले पर अपनी तरफ से बातें करके मसले को और ज्यादा उलझा रहा है.

Advertisement
Advertisement