scorecardresearch
 

पाक राष्ट्रपति जरदारी दुबई से स्वदेश लौटे

हृदय संबंधी बीमारी के उपचार के लिए दुबई गए पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी रविवार देर रात स्वदेश लौट आए. इसके साथ ही उनके स्वास्थ्य और सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी सरकार के भविष्य को लेकर लगाई जा रहीं तमाम तरह की अटकलों पर विराम लग गया है.

Advertisement
X
आसिफ अली जरदारी
आसिफ अली जरदारी

हृदय संबंधी बीमारी के उपचार के लिए दुबई गए पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी रविवार देर रात स्वदेश लौट आए. इसके साथ ही उनके स्वास्थ्य और सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी सरकार के भविष्य को लेकर लगाई जा रहीं तमाम तरह की अटकलों पर विराम लग गया है. 56 वर्षीय राष्ट्रपति भारी सुरक्षा के बीच एक विशेष उड़ान से बंदरगाह शहर कराची पहुंचे.

इससे पहले पाकिस्तान के प्रमुख समाचार चैनल ‘जियो न्यूज’ चैनल ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर दी थी कि जरदारी को चिकित्सकों ने स्वस्थ घोषित कर दिया है और उन्हें कहा गया है कि वह अपने सामान्य काम काज फिर से कर सकते हैं.

गौरतलब है कि जरदारी छह दिसंबर को इलाज के लिए अचानक दुबई चले गए थे, जिसके चलते ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि उन्होंने अमेरिकी सेना को एक गोपनीय पत्र भेजे जाने के मद्देनजर देश की सेना द्वारा इस्तीफे के लिए दबाव डाले जाने पर ऐसा किया होगा.

Advertisement

इसी साल मई में अमेरिकी अभियान में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद पाकिस्तान की असैन्य सरकार ने कथित तौर पर अमेरिकी प्रशासन को एक ज्ञापन भेजा था, जिसमें सेना की ओर से तख्तापलट किए जाने की आशंका के मद्देनजर अमेरिका से मदद मांगी गई थी. इसे मेमोगेट विवाद नाम दिया गया और इसने पाकिस्तान की राजनीति में सियासी भूचाल पैदा कर दिया था.

Advertisement
Advertisement