इनेलो प्रमुख व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने कहा है कि जिस तरह मुगल सल्तनत में मुगल मनमाफिक कार्य करते थे और उन्हें लोकतांत्रिक कार्य प्रणाली की कतई परवाह नहीं होती थी, उसी तर्ज पर आज कांग्रेसी काम कर रहे हैं.
चौटाला ने कांग्रेस पर बरसाए 'तीर'
र्चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि एक आम आदमी अपने मकान के लिए दूसरे स्थान से मिट्टी नहीं ला सकता, मगर वहीं कांग्रेसी पहाड़ों को तोड़कर या फिर यमुना को खोदकर पूरी तरह से मनमानी करने में लगे है. सौ गज के प्लाट वाला एक व्यक्ति रजिस्ट्री नहीं करवा सकता, जबकि रिलायन्स हजारों एकड़ की बेरोक-टोक रजिस्ट्री करवा रहा है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद भी प्रदेश की हुड्डा सरकार शमताली जमीन को बेच रही है और उसकी रजिस्ट्री भी करवा रही है.
'कांग्रेसराज में जमीन लूट का कारोबार'
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेसराज में जमीन लूट का जो कारोबार चला हुआ है, उसकी जांच सर्वोच्च न्यायालय के कार्यरत न्यायाधीश से करवाई जानी चाहिए. यदि कांग्रेस सरकार ने जांच नहीं करवाई तो इनेलो सत्ता में आने पर इसकी जांच कराएगी.
कांग्रेस को दी नैतिकता की दुहाई
उन्होंने कहा कि हमारे देश की संस्कृति में मरणोपरांत किसी की बुराई नहीं की जाती, मगर कांग्रेस के नेताओं ने तो नैतिकता की सारी हदें लांघ कर चौ. देवीलाल की प्रतिमा पर कालिख पोत तथा जूते मारकर जो सीमा लांघी है, उससे साफ हो गया है कि वह जनतंत्र में विश्वास नहीं रखती है. चौटाला ने कहा कि यदि कांग्रेस की इस ओछी हरकत पर इनेलो कार्यकर्ताओं का सब्र का बांध टूट जाता, तो भयावह तस्वीर सामने होती.