scorecardresearch
 
Advertisement

कम उम्र में शादी से रुकेंगे बलात्कार?

कम उम्र में शादी से रुकेंगे बलात्कार?

बलात्कार एक ऐसा नासूर जो औरत के वजूद में जिंदगीभर के लिए सुराख कर देता है. लेकिन जब इस पर भी सियासत के सिक्के खनकाए जाने लगें तो सोचना पड़ता है. आवाज उठानी पड़ती है और बोलना पड़ता है हल्ला. ये खापों की तेज़ाबी सोच का एक और हिस्साभर है कि उसने रेप की बढ़ती घटनाओं को कम करने के लिए शादी की उम्र घटाकर सोलह साल करने की मांग की और इस विनाशी तेवर पर ओमप्रकाश चौटाला जैसे कद्दावर नेता ताली पीट रहे हैं.

Advertisement
Advertisement