मध्यप्रदेश में महिला किसानों के जीवन स्तर में सुधार कर के उद्देश्य से प्रदेश में लागू ‘कृषि में महिलाओं की भागीदारी योजना’ (मापवा) के तहत प्रशिक्षण के जरिए कम लागत की कृषि तकनीकी चुनने, उसे समझने एवं अपनाने योग्य बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
कृषि विभाग के सूत्रों ने बताया कि इस योजना में वर्ष 2010-11 में लगभग पांच हजार महिला किसानों को लाभान्वित किया गया है, जिनमें 596 महिलाओं को तकनीकी प्रशिक्षण, 1773 को अनुसरण भ्रमण, 313 को समूह गठन एक दिवसीय स्टाफ प्रशिक्षण, 1784 को समूह गठन प्रशिक्षण, 92 को अन्तर्जिला प्रशिक्षण भ्रमण, 306 को विशेष प्रशिक्षण और 46 को मानव संसाधन विकास संबंधी जानकारी दी गई है.
इस योजना में महिला किसानों को खेती में काम आने वाली कम लागत की तकनीकों के व्यावहारिक प्रशिक्षण दिए जाते हैं. महिला कृषि अधिकारियों के मार्गदर्शन में महिला किसानों को दिए जाने वाले इन प्रशिक्षणों में उन्हें खेती से अतिरिक्त आय अर्जित करने के उपाय भी सिखाए जाते हैं.