scorecardresearch
 

सचिन को जन्‍मदिन की शुभकमानाएं

37 वर्षीय युवा सचिन तेंदुलकर में आज भी क्रिकेट की भूख बरकरार है. सचिन जब बल्‍ला लेकर मैदान पर उतरते हैं तो सारे हिन्‍दुस्‍तान की नजर उन पर होती है.

Advertisement
X

37 वर्षीय युवा सचिन तेंदुलकर में आज भी क्रिकेट की भूख बरकरार है. सचिन जब बल्‍ला लेकर मैदान पर उतरते हैं तो सारे हिन्‍दुस्‍तान की नजर उन पर होती है. अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में सचिन को 20 साल से भी ज्‍यादा समय हो चुका है लेकिन आज भी वो जब खेलते हैं तो किसी युवा खिलाड़ी से कम नहीं लगते.

सचिन की रनों की भूख देखकर ऐसा लगता है मानो वही 16 साल का सचिन मैदान पर उतर आया हो. भारत ही नहीं पूरी दुनिया में सचिन के प्रशंसकों की कमी नहीं है. सचिन एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्‍हें दुनिया की कोई भी विरोधी टीम सम्‍मान की नजर से देखती है. जब भी सचिन की किसी ने आलोचना की है तो उन्‍होंने उसका जवाब शब्‍दों से ना देकर अपने बल्‍ले से दिया है.

उनके जन्‍मदिन पर आप भी उन्‍हें बधाई संदेश भेज सकते हैं.

Advertisement
Advertisement