देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
11:02 PM: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म. भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म, भारत की पहली पारी 224 पर सिमटी. इंग्लैंड पहली पारी में 84/0.
10:50 PM: उत्तर प्रदेश में फिल्म 'आरक्षण' की रिलीज पर दो महीने के लिए लगी रोक.
09:58 PM: सीबीआई ने 2जी घोटाले मामले में अंशुमन रुइया से की पूछताछ.
09:15 PM: अन्ना हजारे जयप्रकाश पार्क में अनशन करने को राजी हुए.
09:05 PM: तीसरे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी 224 रन पर सिमटी.
08:53 PM: अगले साल तक सभी बंदरगाहों पर लगेंगे विकिरण जांच स्कैनर: केंद्र
08:15 PM: अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट, डाउ जोंस 333 अंक लुढ़का.
07:50 PM: दिल्ली पुलिस ने अन्ना को अनशन के लिए जयप्रकाश नारायण पार्क दिया.
07:14 PM: इंग्लैंड में कई जगहों पर हिंसा, 1000 से ज्यादा लोग गिरफ्तार.
07:02 PM: लोकपाल बिल पर पीएससी के साथ अन्ना हजारे की बैठक खत्म.
06:38 PM: गृह मंत्रालय की राष्ट्रपति से सिफारिश, अफजल गुरु की याचिका नामंजूर हो: सूत्र
06:08 PM: तीसरे टेस्ट में लंच तक टीम इंडिया का स्कोर 75/4
05:50 PM: रामदेव के आर्थिक लेन-देन का सुराग पाने के लिए ईडी मैडागास्कर से साधेगा संपर्क.
05:12 PM: तीसरा टेस्ट: सचिन तेंदुलकर 1 रन बनाकर आउट हुए.
04:52 PM: हाईकोर्ट ने सीबीआई से जगनमोहन रेड्डी के खिलाफ केस दर्ज करने को कहा.
04:46 PM: मौजूदा लोकपाल बिल नामंजूर करने की सिफारिश करूंगा: अरविंद केजरीवाल.
04:00 PM: बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 272 अंक ऊपर 17130 पर बंद हुआ.
03:42 PM: येदियुरप्पा के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने एफआईआर दर्ज की.
03:35 PM: बर्मिंघम टेस्ट में भारत को लगा पहला झटका, सहवाग बिना खाता खोले आउट हुए.
03:05 PM: बर्मिंघम टेस्ट में टॉस जीत कर इंग्लैंड ने गेंदबाजी का फैसला किया. सहवाग, गंभीर, मिश्रा टीम में शामिल.
01:55 PM: दिल्ली में लाठीचार्ज पर बयान देना चाहते हैं गृहमंत्री पी चिदम्बरम
12:50 PM: बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर से ईडी ने की पूछताछ.
11:40 AM: दिल्ली पहुंचे अन्ना हजारे, कहा ड्राफ्ट में हमारे मुद्दे भी शामिल हो.
11:35 AM: हंगामे के बाद महाराष्ट्र विधानसभा स्थगित हुआ.
11:30 AM: अन्ना हजारे को सेंट्रल दिल्ली में दी जा सकती है अनशन की जगह.
11:15 AM: बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज पर संसद में हंगामा, नहीं हो सका प्रश्नकाल.
11:00 AM: मानव रहित विमानों की ख़रीद में हुई हेराफ़ेरी की जांच, भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी रॉ को सौंपा गया.
10:45 AM: लाल किला आतंकी हमलाः सुप्रीम कोर्ट ने मुहम्मद आरिफ की फांसी बरकरार रखी.
10:25 AM: चिदंबरम से मिले दिल्ली पुलिस कमिश्नर बी के गुप्ता, कल हुए लाठी चार्ज पर रिपोर्ट सौंपी.
10:15 AM: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सदानंद ने कहा, कैबिनेट में एक और विस्तार होगा.
9:55 AM: पी सी एलेक्जेंडर का 90 साल की उम्र में निधन, इंदिरा गांधी के सलाहकार थे.
देखें शेयर बाजार का ताजा हाल
9:10 AM: शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला, सेंसेक्स में 386 अंकों की उछाल. निफ्टी में भी 123 अंकों की बढ़त.
8:20 AM: काला धन मामलाः आयकर विभाग की छापे की तैयारी, आयकर विभाग के पास है लिस्ट.
आजतक LIVE देखने के लिए यहां क्लिक करें
8:15 AM: काला धन मामलाः फ्रांस से 790 बैंकों की जानकारी, 24 हजार खातों में 790 खाते भारतीयों के.
8:10 AM: विदेश में काले धन का पता चला, आयकर विभाग की छापे की तैयारी.
8:05 AM: राजस्थान सीमा के पास पाक-चीन का संयुक्त सैन्य अभ्यास, पश्चिमी सीमा पर पहली बार अभ्यास.
8:00 AM: पाक-चीन संयुक्त सैन्य अभ्यासः बाड़मेर जैसलमेर के पास अभ्यास, बीकानेर सीमा के पास अभ्यास.
7:45 AM: लंदन दंगेः अब तक 105 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई.
7:25 AM: भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट तय समय पर शुरू होगा.
7:15 AM: ब्रिटेन में दंगे के बीच भारतीय टीम पूरी तरह सुरक्षित.