देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
01.07 AM: विकास गौड़ा भी पदक की दौड़ से बाहर
10.06 PM: भारत ने श्रीलंका को 39 रनों से हराया.
09.56 PM: लंदन ओलंपिक में लगातार 5वां मैच हारी भारतीय हॉकी टीम. बेल्जियम ने 3-0 से दी शिकस्त.
09.52 PM: श्रीलंका को सातवां झटका, तिशारा परेरा आउट
09.42 PM: श्रीलंका को छठा झटका, जीवन मेंडिस आउट
09.42 PM: श्रीलंका को पांचवा झटका, मैथ्यूज आउट
09.24 PM: टी20 मैचः थिरिमाने के रूप में चौथा झटका.
09.05 PM: टी20 मैचः श्रीलंका को तीसरा झटका, जयवर्धने आउट.
08.48 PM: श्रीलंका को दूसरा झटका, थरंगा आउट
08.48 PM: दिलशान के रूप में श्रीलंका को पहला झटका, इरफान पठान ने बोल्ड आउट किया.
08.30 PM: श्रीलंका को 156 रन की चुनौती. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 155 रन बनाए.
08.13 PM: भारत को तीसरा झटका, विराट कोहली आउट
07.47 PM: भारत को दूसरा झटका, आजिंक्य रहाणे आउट
07.40 PM: हामिद अंसारी को भाजपा ने दी बधाई.
07.10 PM: भारत को पहला झटका, गौतम गंभीर आउट
07.00 PM: हामिद अंसारी एक बार फिर बने उपराष्ट्रपति. हामिद अंसारी को मिले 490 वोट. एनडीए उम्मीदवार जसवंत सिंह को मिले 238 वोट.
06.37 PM: श्रीलंका ने पहले टी-20 मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
06.05 PM: उत्तराखंड के कई जिलों में भीषण बाढ़.
05.19 PM: गीतिका सुसाइड केस: गोपाल कांडा और अरुणा चड्डा पर धमकी देने का केस दर्ज.
04.24 PM: महिला आयोग की टीम गीतिका के घर पहुंची.
04.15 PM: कश्मीर में भूकंप के झटके, दक्षिण चीन में केंद्र.
03.40 PM: Peon से लेकर PMO तक है घूसखोरीः बाबा रामदेव.
03.27 PM: 9 अगस्त से अपने आंदोलन को शुरू करने से पहले बाबा रामदेव ने कहा कि पूरा देश हमारे आंदोलन के साथ खड़ा है.
02.40 PM: पुलिस ने कहा है कि फिजा के शव पर चोट के निशान नहीं मिले हैं. विसरा रिपोर्ट से पता चलेगी मौत की वजह.
01.55 PM: असम सरकार ने बीटैड और धुबरी जिलों में हाल में हुई हिंसा की सीबीआई से जांच कराए जाने की सिफारिश की: मुख्यमंत्री तरुण गोगोई
01.20 PM: मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में बाढ़ से हालात खराब, होशंगाबाद के डीएम पानी में फंसे.
12.04 PM: अमृतसर के पास बटाला में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत.
12.00 PM: भोपाल में भारी बारिश से दीवार गिरी, 2 लोगों की मौत और 4 लोग घायल.
11.54 AM: विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने कहा, अमेरिका में भारतीयों की सुरक्षा हो.
11.50 AM: गितिका सुसाइड केस में पुलिस ने कहा, कुछ सबूत मिले हैं. गितिका के लैपटॉप और फोन डिटेल्स की जांच जारी.
11.48 AM: संचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि 2जी आवंटन मामले में समयसीमा बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील होगी.
11.25 AM: उत्तरकाशी में भयंकर भूस्खलन, बीजेपी के दो नेता फंसे.
10.45 AM: करीब एक हफ्ते के बाद बारिश से दिल्लीवालो को जहां उमसभरी गर्मी से राहत मिली वही पूर्वी दिल्ली के लोगों को जाम से जूझना पड़ा.
09.45 AM: शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि पीएम पद पर फैसला बाद में होना चाहिए. अभी ध्यान कांग्रेस को हराने पर लगाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा है कि नीतीश-मोदी में पीएम पद पर झगड़ा है.
09.25 AM: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में CRPF के 2 जवान शहीद हो गए.
07.35 AM: टीम इंडिया के लिए आज इम्तिहान का दिन, पल्लेकेले में भारत और श्रीलंका के बीच होगा टी-20 मुकाबला.
देखिए स्टूडेंट ऑफ द ईयर का फर्स्ट लुक
07.30 AM: नए उपराष्ट्रपति का चुनाव आज, यूपीए उम्मीदवार हामिद अंसारी के मुकाबले एनडीए उम्मीदवार जसवंत सिंह की जीत मुश्किल.
फोटोः अमेरिका के विस्कोंसिस गुरुद्वारे में गोलीबारी
07.25 AM: बाल ठाकरे का अन्ना पर निशाना, सामना में लिखा-राजनीति को गंदा बताने वाले होंगे खुद नेता, कहा-अब भी अन्ना-रामदेव रहेंगे साथ.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
07.20 AM: फिजा की मौत के रहस्यों से आज उठेगा पर्दा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आएगा आत्महत्या या हत्या का सच.
07.15 AM: गीतिका का हुआ अंतिम संस्कार, हफ्तेभर में आएगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट, जोर पकड़ी गोपाल कांडा की गिरफ्तारी की मांग.
07.10 AM: नौकर से शादी करने के लिए पंजाब के संगरूर में बेटी ने दी पूरे परिवार की सुपारी, लेकिन दूसरे नौकर की हत्या ने खोला राज.
07.05 AM: भारी बारिश के बाद देश के कई इलाकों में बर्बादी की बाढ़, यूपी, एमपी और ओडीशा के कई जिलों में हाहाकार.
07.00 AM: हरियाणा के फतेहाबाद में शोलों में घिरी कार, गैस से चलने वाली गाड़ी में सिलेंडरों से लगी आग.